Site icon 24 News Update

बांसवाड़ा मं बेकाबू कार पेड़ से टकराई, 3 युवकों की मौत, दो की हालत गंभीर

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. बांसवाड़ा। बांसवाड़ा जिले के नेशनल हाईवे 56 पर बागीदौरा- कलिंजरा रोड पर हुआ शुक्रवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक तेर रफ्तार कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। मृतकों के शव बागीदौरा सीएचसी में रखवाए गए हैं। घायल हुए मोईन पुत्र निजामुद्दीन और रतलाम निवासी आयुष पांडे को बांसवाड़ा जिला अस्पताल से उदयपुर के लिए रेफर कर दिया गया है। हादसे में फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले बांसवाड़ा निवासी कुलदीप कंसारा, टांडी महुड़ी निवासी अजय मईडा और अब्दुल्ला पीर बांसवाड़ा निवासी शैयान पुत्र युसुफ की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों मृतक और घायल युवक फाइनेंस कंपनी में काम करते थे। वो कलिंजरा थाना क्षेत्र में किसी जगह कार्यक्रम में गए थे। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि हाइवे पर स्थित एक होटल में खाना खाने गए थे। रात को करीब 3 बजे वापस लौट रहे थे। कार पहले एक पेड़ से टकराई उसके बाद पलट कर दूसरे पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि पूरी कार के परखच्चे उड़ गए।

Exit mobile version