Advertisements
24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। पुलिस ने दुष्कर्म, मारपीट, अपहरण एवं एससी/एसटी एक्ट के तहत दर्ज गंभीर अपराध में तीन साल से फरार चल रहे दो इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) गोपाल स्वरूप मेवाड़ा एवं वृत्ताधिकारी (कोटड़ा) राजेंद्र सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी उत्तम सिंह (बेकरिया) एवं उनकी टीम ने यह कार्रवाई की।
गिरफ्तार आरोपीः
विक्रम पिता शिव, निवासी मेवाड़ों का मठ, थाना बेकरिया, जिला उदयपुर, प्रकाश पिता शिव, निवासी मेवाड़ों का मठ, थाना बेकरिया, जिला उदयपुर, इस प्रकरण में पहले ही तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार और एक नाबालिग को डिटेन किया जा चुका है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

