24 News Update उदयपुर। थाना बावलवाड़ा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन वर्ष से धारा 299 सीआरपीसी में वांछित आरोपी को अहमदाबाद हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खेरवाड़ा अंजना सुखवाल और वृत्ताधिकारी ऋषभदेव राजीव राहर के सुपरविजन में थानाधिकारी गणपत सिंह बावलवाड़ा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
मामला व आरोपी
प्रकरण संख्या 66/2022 धारा 147, 148, 149, 452, 341, 323, 325 भादस एवं 3(1)(R)(s) एससी/एसटी एक्ट में आरोपी रमेश सिंह पुत्र पून सिंह निवासी बरोठी भीलान, थाना बावलवाड़ा जिला उदयपुर, 2022 से फरार चल रहा था। अभियुक्त अपराध करने के बाद विदेश भाग गया था।
पुलिस की कार्रवाई
विदेश से लौटने की सूचना पर पुलिस टीम अहमदाबाद पहुंची और आरोपी को एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया। मुल्जिम को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में केंद्रीय कारागृह उदयपुर भेजा गया।
टीम सदस्य
गणपत सिंह, थानाधिकारी बावलवाड़ा
कांस्टेबल शांतिलाल (कानि. 3185)
कांस्टेबल मोहित शर्मा (कानि. 323)
अहमदाबाद एयरपोर्ट से 3 साल से वांछित आरोपी गिरफ्तार

Advertisements
