Site icon 24 News Update

उदयपुर पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, तीन अलग-अलग ऑपरेशनों में 5217 कोडीन युक्त सिरप की शिशियां जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार

Advertisements

उदयपुर। जिले में नशाखोरी पर प्रभावी नियंत्रण एवं उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत उदयपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) गोपाल स्वरूप मेवाड़ा के मार्गदर्शन में पुलिस थाना बेकरिया, पुलिस थाना गोवर्धनविलास एवं जिला स्पेशल टीम (DST) द्वारा तीन अलग-अलग संयुक्त कार्यवाहियों को अंजाम दिया गया। इन कार्रवाइयों में कुल 5217 शिशियां अवैध कोडीन युक्त सिरप जब्त की गईं तथा 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

कार्यवाही–01 : बेकरिया थाना क्षेत्र में 397 शिशियां जब्त

पहली कार्रवाई पुलिस उप अधीक्षक वृत्त कोटड़ा डूंगर सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी उत्तम सिंह के नेतृत्व में पुलिस थाना बेकरिया एवं डीएसटी की संयुक्त टीम द्वारा की गई। आसूचना के आधार पर टीम ने मालवा का चौरा क्षेत्र में दबिश दी। मौके पर आरोपी मदन पिता सवाराम, निवासी मालवा का चौरा, बेकरिया के मकान की तलाशी में चार कार्टून में भरी 397 शिशियां कोडीन युक्त सिरप बरामद की गईं। आरोपी ने पूछताछ में अपने भाई लक्ष्मण पिता सवाराम की संलिप्तता स्वीकार की तथा कोडीन सिरप की खेप प्रकाश निवासी कोट, थाना कुराबड़, जिला उदयपुर से खरीदना बताया। प्रकरण थाना बेकरिया में धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।

टीम – थाना बेकरिया:
उत्तम सिंह (थानाधिकारी), विजेश कुमार हैड कांस्टेबल 2350, हिमांशु कांस्टेबल 3047, भीखाराम कांस्टेबल 1270 चालक, ललित कांस्टेबल 1054, सीताराम कांस्टेबल 1019, पंकज कांस्टेबल 2526

डीएसटी टीम:
विक्रम सिंह उप निरीक्षक (प्रभारी), जितेंद्र सिंह हैड कांस्टेबल, गणेश सिंह हैड कांस्टेबल, योगेश कुमार हैड कांस्टेबल, सुमेर सिंह हैड कांस्टेबल, जगदीश हैड कांस्टेबल, शक्ति सिंह कांस्टेबल

कार्यवाही–02 : गोवर्धनविलास में 3820 शिशियां जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

दूसरी कार्रवाई वृत्ताधिकारी गिर्वा गोपाल चंदेल के सुपरविजन में थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला के नेतृत्व में पुलिस थाना गोवर्धनविलास एवं जिला स्पेशल टीम द्वारा की गई। बलीचा स्थित पुण्या ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के परिसर में दबिश देकर 29 कार्टून में भरी 3820 शिशियां कोडीन युक्त सिरप जब्त की गईं। मौके से पुष्करराज पिता भंवरलाल, निवासी ढिमड़ा, थाना वल्लभनगर, जिला उदयपुर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पार्थ इंटरप्राइजेज का फर्म मालिक है तथा नरेश पिता मोहनलाल निवासी भमरासिया घाटी के साथ मिलकर ग्रामीण क्षेत्रों में नशे के आदी लोगों को यह दवाइयां बेचता था। प्रकरण संख्या 391/25 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान जारी है।

कार्यवाही–03 : जयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट के गोदाम से 1000 शिशियां बरामद

तीसरी कार्रवाई में पुलिस थाना गोवर्धनविलास एवं जिला स्पेशल टीम ने गोवर्धनविलास थाना सर्कल में स्थित जयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम में रखे 10 कार्टून में भरी 1000 शिशियां कोडीन युक्त सिरप बरामद कीं। दस्तावेज जांच में सामने आया कि यह खेप हरियाणा की AZEPHER BIOTECH LLP द्वारा उदयपुर की फर्म PRAVEEN VAIRAGI C/O MG PHARMA के नाम से बुक की गई थी। मामले में प्रकरण संख्या 392/25 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर यह पता लगाया जा रहा है कि दवाइयां किसके द्वारा और किस उद्देश्य से मंगवाई गई थीं।

गोवर्धनविलास व डीएसटी टीम:
दिलीप सिंह झाला (थानाधिकारी), विक्रम सिंह उप निरीक्षक (प्रभारी), अर्जुन लाल उप निरीक्षक, अखिलेश्वर कुमार हैड कांस्टेबल, नरेश कुमार कांस्टेबल, गणेश सिंह हैड कांस्टेबल, सुरेन्द्र सिंह कांस्टेबल, योगेश कुमार हैड कांस्टेबल, अंकित सिंह कांस्टेबल, हितेन्द्र सिंह हैड कांस्टेबल, जितेन्द्र सिंह कांस्टेबल, जगदीश कुमार हैड कांस्टेबल, जसवंत सिंह कांस्टेबल, मुकेश कुमार कांस्टेबल, जितेन्द्र दीक्षित कांस्टेबल, शक्ति सिंह कांस्टेबल, सुमेर सिंह कांस्टेबल, कमलेश कांस्टेबल

Exit mobile version