24 न्यूज अपडेट ,उदयपुर। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत उदयपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस थाना बेकरिया एवं जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) की संयुक्त कार्रवाई में करीब 9 किलो 600 ग्राम गांजा तथा तस्करी में प्रयुक्त एक महिंद्रा थ्री-व्हीलर टेम्पो को जब्त किया गया है। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय गोपाल स्वरूप मेवाड़ा एवं वृताधिकारी कोटड़ा डूंगरसिंह के सुपरविजन में की गई।
खजूर घाटी मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान पकड़
24 न्यूज अपडेट
थानाधिकारी उत्तम सिंह के नेतृत्व में थाना बेकरिया पुलिस एवं डीएसटी टीम ने 10 जनवरी 2026 को खजूर घाटी कालीबोर–कोटड़ा रोड पर नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध टेम्पो (रजिस्ट्रेशन नंबर RJ-27-PB-6187) को रोका। तलाशी लेने पर टेम्पो से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ।
24 न्यूज अपडेट को मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मौके से राकेश पिता सोहनलाल, निवासी मिनी महुड़ी पीपला तथा ताजुराम पिता मनराराम, निवासी लौहारचा, दोनों थाना बेकरिया क्षेत्र के रहने वाले, को हिरासत में लिया। प्रारंभिक पूछताछ के बाद दोनों को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया।
एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जब्त गांजा एवं टेम्पो को कब्जे में लेकर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि गांजा कहां से लाया गया था और इसे कहां सप्लाई किया जाना था। 24 न्यूज अपडेट
टीम की सराहनीय भूमिका
इस सफल कार्रवाई में थाना बेकरिया एवं डीएसटी के अधिकारी-कर्मचारियों की अहम भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने टीम की तत्परता और समन्वित कार्यवाही की सराहना की है।

