Site icon 24 News Update

शारीरित शिक्षकों का दो दिवसीय सत्रारंभ वाकपीठ शिविर सम्पन्न

Advertisements

24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। पुनर्वास कॉलोनी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वत्स एकेडेमी के तत्वावधान में आयोजित सरकारी एवं गैर सरकारी माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शारीरिक शिक्षकों का दो दिवसीय सत्रारंभ वाकपीठ मंगलवार को सम्पन्न हुआ। वाकपीठ द्वितीय सत्र में जिला मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रणछोड़ लाल डामोर मुख्यातिथ्य,संयोजक एवं प्रधानाचार्य डायालाल पाडवा अध्यक्षता व उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा मोहम्मद तस्कीन शेख, वत्स एकेडमी के एडमिनिस्ट्रेटिव डायरेक्टर अमित गुप्ता, सचिव भोगीलाल कलाल, हेमेंद्र माली, विरेन्द्रसिंह राव, ओमप्रकाश जोशी, रविन्द्र व्यास, भूपेश कोठारी, दीनबंधु पाटीदार, ज्योतिबाला गहलोत, हंसाबाला परमार, नारायणलाल खराड़ी, सुशीला पाटीदार, अरविंद डामोर, महेश गरासिया के विशिष्ठ आतिथ्य में वार्ता सत्र आयोजित हुआ। वाकपीठ के जिलाध्यक्ष हरिशचन्द्र अम्बाडा ने अतिथियों का पगड़ी एवं उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डूंगरपुर ने कहा कि विद्यालय में संस्था प्रधान के बाद शारीरिक शिक्षक सबसे बड़ा स्तंभ होता है। शारीरिक शिक्षक विद्यालय में सबसे अधिक कार्य करने वाला होता है यह किसी भी कार्य में पीछे नहीं रहता है। विद्यालयों में शारीरिक शिक्षकों की बड़ी महती भूमिका होती है। जिसे शारीरिक शिक्षक जिम्मेदारी से निभाते हैं। अध्यक्ष डायालाल पाडवा ने कहा कि शारीरिक शिक्षक वह है जो खेल के मैदान में पसीना बहाकर अच्छे खिलाड़ी तैयार करें। सदन में संभागीयों ने मांग की कि आरटीई के तहत कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों का प्रवेश निःशुल्क है तो कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों की क्रीड़ा शुल्क भी नहीं लेनी चाहिए। शारीरिक शिक्षक विद्यालय में सबसे अधिक कार्य करते हुए भी पदोन्नति में सबसे पिछड़े हुए हैं। विद्यालयों में छात्र संख्या की बाध्यता समाप्त कर पदों में वृद्धि करने की मांग की गई। संचालन वाकपीठ उपाध्यक्ष लक्ष्मणलाल डेंडोर ने तथा आभार हरीश पुरोहित ने व्यक्त किया। सत्र में वार्ताकारों में भूपेश कोठारी सीमलवाड़ा ने प्रार्थना सभा एवं खेलकूद की वार्षिक योजना, सोमेश्वर डेंडोर पीठ ने फुटबॉल लालूराम कटारा झोधरी ने हॉकी, ओमप्रकाश जोशी आसपुर ने बैडमिंटन, संजय पांडे गुलाबपुरा ने खो खो, हरिश चन्द्र पाटीदार ने वॉलीबाल, लक्ष्मणलाल धम्बोला ने हैंडबॉल, प्रशांत पंडवाला बिछीवाडा ने आर्चरी, बद्री प्रसाद कनबा ने एथलेटिक्स, हेतलाल गामोठ ने शतरंज, जयंतीलाल रोत गडय़िभादर ने रोलर स्केटिंग, गोपाल त्रिवेदी बांसिया ने क्रिकेट, विश्राम कलासुआ चुंडावाड़ा ने कबड्डी, सुशीला पाटीदार ने बालिका खेलकूद प्रोत्साहन, हिम्मतसिंह राठौड़ दामडी ने बास्केटबॉल, गीतांजलि रावल ने आत्मरक्षा बालिका शिक्षा और पंकज मेहता ने टेबल टेनिस पर अपनी वार्ताएं दी। सभी वार्ताकारों ने खेल के नवीन नियमों की जानकारी के साथ खेल मैदानों के नापतोल के बारे विस्तृत जानकारी देकर शारीरिक शिक्षकों एवं निर्णायकों को अपडेट किया। इस अवसर पर चंद्रवीरसिंह बनकोड़ा, बेला कोठारी, टीना परमार, रंजना पाटीदार, प्रकाश व्यास, गोपाल विकासनगर, नारायण रेटा, मणिलाल गेजी, लक्ष्मणलाल लिम्बोड बड़ी,गंगाराम यादव, महेश जोशी, सुल्तानसिंह, दीपक व्यास, प्रतिभा भावसार, सविता कटारा, रविन्द्र, मुकेश भेमई उपस्थित थे।

Exit mobile version