Site icon 24 News Update

शारीरिक शिक्षक वाकपीठ जिला कार्यकारिणी की हुई बैठक

Advertisements

24 News Udpate सागवाड़ा जयदीप जोशी। नगर के पूनर्वास कॉलोनी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालयी शारीरिक शिक्षक वाकपीठ की जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हूई।
बैठक प्रधानाचार्य डायालाल पाड़वा मुख्यातिथ्य,वाकपीठ जिलाध्यक्ष हरिशचन्द्र अम्बाडा अध्यक्षता व शारीरिक शिक्षा जिला प्रभारी नारायणलाल खराड़ी, संगठन मंत्री हेमेन्द्र माली डूंगरपुर,वीरेन्द्रसिंह राव के विशिष्ठ आतिथ्य में आयोजित हुई। प्रारम्भ्ज्ञ में वाकपीठ जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मणलाल डेंडोर ने अतिथियों का स्वागत किया। बैठक में जिले के सरकारी एवं गैर सरकारी माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शारीरिक शिक्षकों की दो दिवसीय जिला स्तरीय सत्रारंभ वाकपीठ आयोजन एवं शैक्षिक सत्र 2025-26 की छात्र- छात्रा 17 व 19 वर्षीय खेलकूद प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर चर्चा परिचर्चा की गई। जिलाध्यक्ष हरिशचन्द्र अंबाडा ने पुनर्वास कॉलोनी प्रधानाचार्य डायालाल पाड़वा से शारीरिक शिक्षा सत्रारंभ वाकपीठ राउमावि पु.को.सागवाड़ा में रखने का आग्रह किया। जिसे प्रधानाचार्य पाटीदार ने जिला स्तरीय वाकपीठ अपने विद्यालय पुनर्वास कॉलोनी में अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित करने की सहमति प्रदान की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पाटीदार ने कहा कि खेल एवं शारीरिक शिक्षा के बिना बालकों का सर्वांगीण विकास संभव ही नहीं है जिसमें विद्यालयों में कार्यरत शारीरिक शिक्षकों की महती भूमिका होती है। संचालन वाकपीठ के सचिव भोगीलाल कलाल व आभार पु.को. के खेल प्रभारी प्रकाशचन्द्र व्यास ने व्यक्त किया। इस अवसर पर हरिशचन्द्र पुरोहित, विनोद कुमार ठाकरडा, मोहनलाल दिवडा छोटा, हेतलाल गामोठ, लक्ष्मणलाल लिम्बोड बड़ी, पंकज कुमार मेहता उपस्थित थे। फोटो-14 एसएजी 1। वाकपीट को लेकर आयोजित बैठक में शारीरिक शिक्षक व अतिथि।

Exit mobile version