24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जिले के सरकारी एवं गैर सरकारी माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शारीरिक शिक्षकों की जिला स्तरीय दो दिवसीय सत्रारंभ वाकपीठ नगर के पूनर्वास कॉलोनी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 4 से 5 अगस्त तक आयोजित होगी।
आयोजन की तैयारियों को लेकर कॉलोनी राजकीय विद्यालय में प्रधानाचार्य एवं संयोजक डायालाल पाडवा मुख्य आतिथ्य,वाकपीठ जिलाध्यक्ष हरिशचन्द्र अम्बाडा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। खेल प्रभारी प्रकाशचन्द्र व्यास ने स्वागत किया। बैठक में स्वागत, रजिस्ट्रेशन, मंच, भोजन तथा बैठक व्यवस्था पर चर्चा की गई । वाकपीठ के संयोजक एवं प्रधानाचार्य डायालाल पाडवा ने बताया कि वाकपीठ का उद्घाटन समारोह 4 अगस्त को प्रातः 10 बजे विधायक शंकरलाल डेचा के मुख्यातिथ्य,भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक पटेल रणोली अध्यक्षता, वत्स एकेडमी के सीईओ डेनी पटेल, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रणछोड़लाल डामोर, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष हरिश पाटीदार सेमलिया, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक नीरज कुमार जोशी, सीबीईओ नरेन्द्र कुमार भट्ट, नगरपालिका अध्यक्ष आशीष गांधी, भाजपा नगर अध्यक्ष यशवंत गवारिया, पार्षद मनोज कंसारा, वैभव गोवाडय़ि, समाजसेवी ज्ञानीलाल कंसारा विशिष्ट अतिथि में होगा। वाकपीठ कार्यकारिणी के जिलाध्यक्ष हरिशचन्द्र अम्बाडा ने बताया कि दो दिवसीय कार्यशाला में विभिन्न खेलों के विशेषज्ञ नवीन खेल नियमों की जानकारी के साथ मैदानों के नाप तोल के बारे में अपनी वार्ताएं देंगे। संभागीयों के रजिस्ट्रेशन के लिए ब्लॉक वाइस व्यवस्था की गई है। दोनो दिन वत्स एकेडमी उदयपुर की ओर से जलपान एवं भोजन की व्यवस्था की गई है। समापन समारोह में सत्र 2025- 26 में सेवानिवृत्त होने वाले 20 शारीरिक शिक्षकों को शाल, पगड़ी, उपरणा, प्रतीक चिह्न तथा अभिनंदन पत्र भेट कर सम्मानित किया जाएगा। वरिष्ठ उप जिला शिक्षा अधिकारी (शारीरिक शिक्षा) मोहम्मद तस्कीन शेख ने सभी शारीरिक शिक्षकों से भाग लेने का आव्हान कर अपने विद्यालय की कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों की निर्धारित क्रीड़ा शुल्क वाकपीठ में जमा कराने को कहा है। वाकपीठ के सचिव भोगीलाल कलाल तथा जिला खेल प्रभारी नारायणलाल खराड़ी ने बताया कि सागवाड़ा में आयोजित होने वाली वाकपीठ में जिले के 10 ब्लॉकों के 400 पुरुष व महिला शारीरिक शिक्षक भाग लेंगे। वाकपीठ की सभी प्रारंभिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। बैठक में हरीश पुरोहित, लक्ष्मणलाल डेंडोर, हेतलाल गामोठ, रविन्द्र पाटीदार, मुकेश भेमई, वासुदेव बलाई उपस्थित थे।
शारीरिक शिक्षक जिला स्तरीय दो दिवसीय सत्रारंभ वाकपीठ 4 से

Advertisements
