Site icon 24 News Update

शारीरिक शिक्षको का सत्रारंभ वाकपीठ समारोह पूर्वक प्रारम्भ हुआ

Advertisements

24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी गैर सरकारी माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शारीरिक शिक्षकों की सत्रारंभ वाकपीठ नगर के पूर्नवास कॉलोनी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को समारोह पूर्वक प्रारम्भ हुआ। वाक्पीठ सागवाड़ा विधायक शंकरलाल डेचा मुख्य अतिथि,भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक पटेल रणोली अध्यक्षता, वत्स एकेडमी प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ एंड फाउंडर डेनी पटेल अति विशिष्ट अतिथि,भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष हरीश पाटीदार, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक नीरज कुमार जोशी, सागवाड़ा सीबीईओ नरेन्द्र एल भट्ट, भाजपा जिला उपाध्यक्ष ताजेंग भाई आरा, हितेश रावल, नगर पालिका अध्यक्ष आशीष गांधी, केपी सिंह, राधाकृष्ण, प्रदीप गामोठ, भाजपा नगर अध्यक्ष यशवंत गवारिया, वासुदेव अहारी, पवित्रा जोशी, दीनबंधु कोटड़ा, जयेश बिलोदा, पीटीए अध्यक्ष मनोज कंसारा के विशिष्ठ आतिथ्य में हुआ। वाकपीठ संयोजक एवं प्रधानाचार्य डायालाल पाड़वा ओर वाकपीठ जिला कार्यकारिणी के जिलाध्यक्ष हरिशचन्द्र अम्बाडा ने अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि शंकरलाल डेचा ने कहा कि शारीरिक शिक्षक विद्यालय की नींव की इट है। शारीरिक शिक्षक विद्यालय में खेल, स्वास्थ्य, अनुशासन, प्रेयर के साथ साथ अध्यापन कार्य भी कराता है। विद्यालय में शारीरिक शिक्षक का पद बड़ी जिम्मेदारी वाला होता है। अध्यक्ष अशोक पटेल रणोली ने कहा कि शारीरिक शिक्षक विद्यालय का आइना होता है। शारीरिक शिक्षक में विद्यालय की पूरी तस्वीर झलकती है। शारीरिक शिक्षक विद्यार्थी का शारीरिक मानसिक और नैतिक विकास करता है। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक नीरज कुमार जोशी ने कहा कि एक अच्छा शारीरिक शिक्षक वह होता है जो बच्चों की क्षमता को पहचान कर उन्हें आगे बढऩे की दिशा दिखाए। शारीरिक शिक्षक विद्यार्थियों को अनुशासन, सामूहिक कार्य, नेतृत्व और आत्मविश्वास जैसे संस्कार जीवन मूल्यों से परिचित कराते हैं। अति विशिष्ट अतिथि डेनी पटेल ने कहा कि आज के दौर में जब युवा पीढ़ी शारीरिक निष्क्रियता और तकनीकी लत की ओर बढ़ रही है, तब शारीरिक शिक्षकों की भूमिका और अधिक चुनौतीपूर्ण और महत्वपूर्ण हो गई है। उन्होंने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल शिक्षकों को सम्मान मिलता है, बल्कि उन्हें नए शैक्षणिक विचारों और तकनीकों से भी परिचित होने का अवसर मिलता है। कार्यक्र में मुख्य अतिथि ने 20 शारीरिक शिक्षकों को सम्मानित किया। समझ में शारीरिक शिक्षकों ने अपनी समस्याएं बताई की शारीरिक शिक्षक 35 से 40 वर्ष की सेवाएं पूर्ण कर एक ही ग्रेड में सेवानिवृत होने के लिए मजबूर है शारीरिक शिक्षक की पदोन्नति के लिए आगे कोई अवसर नहीं है इसके लिए प्रत्येक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में व्याख्याता शारीरिक शिक्षा वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक तृतीय श्रेणी शारीरिक शिक्षक और इसके साथ ही प्रत्येक स्कूल में एक महिला शारीरिक शिक्षक के पद सृजित करने की मांग की जिस पर मुख्य अतिथि विधायक शंकर लाल डेचा ने आश्वासन दिया कि शारीरिक शिक्षकों की मांगों को विधानसभा में रखा जाएगा और मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री से बात कर उचित समाधान किया जाएगा। संचालन खेल प्रभारी प्रकाशचन्द्र व्यास,लक्ष्मणलाल डेंडोर ने संयुक्त रूप से व आभार मनोज कंसारा ने व्यक्त किया। इस अवसर पर भोगीलाल कलाल, भूपेश कोठारी, हेमेंद्र माली, हंसबाला परमार, महेश गरासिया, कांतिलाल अम्बाडा, विनोद पाटीदार, अरविंद डामोर, प्रशांत पांडवाला, रामलाल साबला, हरीश पुरोहित, गजेंद्र जोशी, सोमेश्वर डेंडोर सुखराम डामोर टीना परमार प्रतीक्षा भावसार ज्योति बाला गहलोत मुकेश भेमई, वासुदेव बलाई, लक्ष्मणलाल यादव, हेतलाल गामोठ,नरेश पाटीदार, रविन्द्र व्यास, विरेन्द्रसिंह राव, ओमप्रकाश जोशी उपस्थित थे।

Exit mobile version