24 News Update राजसमंद. राजसमंद जिले में गजपुर पंचायत के थोरिया गांव के पास वाली भाली बस्ती में घर के बाहर तड़के टॉयलेट करने ले वृद्ध पर दो भालू ने हमला करते हुए घसीटकर खेत में ले गए। बचाया, तब तक वृद्ध ने दम तोड़ दिया।
केलवाड़ा पुलिस थाने के सहायक उप निरीक्षक रोशनलाल ने बताया कि गजपुर ग्राम पंचायत के थोरिया के पास वाली भाली निवासी 75 वर्षीय सवालाल बलाई तड़के करीब चार बजे घर के बाहर टॉयलेट के लिए निकला, तभी दो भालू ने हमला कर दिया। वृद्ध के चीखने व मवेशियों के रंभाने की आवाज पर घर के परिजन व आस पड़ोस के लोग जाग उठे। इस पर दोनों भालू वृद्ध को घसीटते हुए खेतों की तरफ ले गया। इस पर मृतक के परिजन प्रकाश के साथ सोहनलाल, भूरालाल व प्रकाश पन्नालाल दौड़कर खेतों की तरफ गए, मगर दोनों भालू वृद्ध नोच रहे थे और नहीं हटे। इस पर ग्रामीणों ने लाठियां फटकारते हुए टॉर्च का उजाला किया, तो भालू जंगल की तरफ भाग गए। इस पर गंभीर रूप से घायल सवालाल बलाई को लेकर घर पहुंचे, मगर भालू ने उसे बुरी तरह से नोच दिया था। इस कारण वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई। शव को केलवाड़ा स्वास्थ्य केंद्र के मोर्चरी में रखवाया, जहां अब पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।
गजपुर- अंटालिया क्षेत्र के पहाड़ों में एक पखवाड़े से आग लग रही है, जिसके चलते जंगली जानवर काफी परेशान है और इधर उधर भटकते हुए अब आबादी क्षेत्र में पहुंच रहे हैं। क्रोधित हिंसक जानवरों का अब ग्रामीणों से आए दिन आमना सामना हो रहा है।
रिपोर्ट- अमानत अली
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.