Site icon 24 News Update

फर्जी रजिस्ट्री कर कृषि भूमि हड़पने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, जालसाजी से पीड़ित की जमीन करवा दी थी किसी और के नाम, बैंक डायरी, आधार और पट्टा कॉपी का किया दुरुपयोग

Advertisements

24 News Udpate उदयपुर। जिले के बडगांव थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के गंभीर प्रकरण में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कृषि भूमि की फर्जी रजिस्ट्री कराने वाले गिरोह के खुलासे में बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपियों ने पीड़ित से विश्वास में लेकर उसकी बैंक डायरी, आधार कार्ड और जमीन के पट्टे की फोटो कॉपी ली और उन्हीं दस्तावेजों का दुरुपयोग कर उसकी जमीन किसी और के नाम रजिस्ट्री करवा दी।

मामले की शिकायत और प्रारंभिक खुलासा
प्रार्थी मांगीलाल पुत्र तख्ताजी, निवासी राठौड़ों का गुड़ा, तहसील बडगांव, ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि ग्राम पंचायत थूर में उसके पिता के नाम पर एक भूखंड था, जिसे वह अपने नाम करवाना चाहता था। इसके लिए उसने अपने जानकार विक्रम सिंह पुत्र मदन सिंह निवासी पीपली चौक, बेदला से मदद मांगी थी। विक्रम सिंह ने मांगीलाल से उसके बैंक की डायरी, आधार कार्ड और पट्टे की फोटो कॉपी ली और इसके बाद विक्रम सिंह, देवीलाल, पप्पुलाल और जितेन्द्र ने मिलकर धोखाधड़ी से मांगीलाल की जमीन की रजिस्ट्री देवीलाल के नाम करवा दी। पीड़ित को जब इस फर्जीवाड़े का पता चला तो उसने रजिस्ट्री की कॉपी निकलवाई, जिसमें देवीलाल को क्रेता दिखाया गया और गवाह के तौर पर पप्पुलाल और जितेन्द्र के हस्ताक्षर थे।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हुई तेज़ कार्यवाही
मामले की संवेदनशीलता और गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने इस पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई के निर्देश दिए। उनके निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश ओझा और पुलिस उप अधीक्षक (नगर पश्चिम) कैलाश चंद बोरीवाल के सुपरविजन में थानाधिकारी पूरण सिंह के नेतृत्व में बडगांव पुलिस टीम ने तकनीकी सहयोग और आसूचना के आधार पर दो आरोपियों को डिटेन कर पूछताछ की।

गिरफ्तार आरोपी एवं स्वीकारोक्ति
पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने फर्जीवाड़े में संलिप्तता और घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने दोनों को विधिवत गिरफ्तार कर प्रकरण में आगे की जांच शुरू कर दी है।


गिरफ्तार आरोपीः
जितेन्द्र पुत्र चेनराम, निवासी डांगियों का गुड़ा, थाना सुखेर, जिला उदयपुर
पप्पुलाल पुत्र नोजीराम, निवासी छिपाला चेडाखेत, थाना गोगुन्दा, जिला उदयपुर

अन्य आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस अब मुख्य आरोपी विक्रम सिंह और देवीलाल की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह एक संगठित गिरोह का हिस्सा हो सकते हैं, जो जमीन के पट्टों और दस्तावेजों की फर्जीवाड़े में सक्रिय हैं।

टीम प्रभारी एवं सदस्य:
पूरण सिंह, थानाधिकारी, बडगांव
सउनि रोशन सिंह
हेड कांस्टेबल राजेन्द्र सिंह
कांस्टेबल डालाराम
कांस्टेबल ओमप्रकाश

Exit mobile version