> मुख्य साजिशकर्ता व मास्टरमाईण्ड सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस थाना प्रतापनगर पर प्रार्थी श्री सवा उर्फ सवलिया पिता देवा भील आयु 65 वर्ष जाति भील निवासी ढीकली बोरा मगरा, उदयपुर (राज.) ने रिपोर्ट पेश की कि मुझ प्रार्थी की स्वामित्व एवं आधित्य की खातेदारी की कृषि भूमि बाके गांव ढिकली पटवार क्षेत्र ढिकली, भू अभिलेख निरीक्षक क्षेत्र भुवाणा, तहसील बडगांव जिला उदयपुर में स्थित है। जिसके आराजी सख्या 2087/1, 2088, 2089, 2090, 2091, 2096 मी. होकर कुल किता 6 कुलिया क्षेत्रफल 0.3016 हैक्टेयर है। जिसका सम्पूर्ण हक हिस्सा मुझ प्रार्थी के नाम पर दर्ज है। मुझ प्रार्थी की उक्त कृषि भूमि पर मैरे द्वारा उपयोग उपभोग करते हुए काश्तकारी कार्य कई वर्षों से निरन्तर करता चला आ रहा हूं। तथा मेरे जीवन यापन का एक मात्र सहारा उक्त कृषि भूमि है जिससे मैरा एवं मेरे परिवारजन का जीवन यापन करते चले आ रहे है। मुझ प्रार्थी को आज दिनांक 14.10.2024 को पटवार मण्डल ढीकली से फोन आया कि आपके खातेदारी की जमीन की रजिस्ट्री हो गई है तथा उक्त भूमि का नामान्तरकरण देव प्रसाद कलासुआ निवासी खेरवाडा अपने नाम से खुलवाना चाहता है। जिस पर मैने कहा कि मैने आज दिन तक किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की जमीन न तो विकय की है और न ही मैने किसी के नाम से रजिस्ट्री करवायी है। जिसने भी करवाई है वह फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करवायी है। इस पर पटवारी साहब ने मुझ प्रार्थी को कहा कि आप पुलिस थाना मे जाकर उक्त व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के लिएरिपोर्ट लिखवाई जावे। जब मैंने पता किया तो पता चला कि उक्त व्यक्ति देव प्रसाद कलासुआ जो कि कनक होस्पीटल के मालिक अमित ढींग का खातेदार है। उक्त खातेदार को अमित ढीग द्वारा ही फर्जी एवं डमी खातेदार को लाकर अवैध रूप से अपने खातेदार देव प्रसाद कलासुआ के नाम उक्त जमीन की फर्जी रजिस्ट्री दिनांक 27.08.2024 बड़गांव पंजीयन कार्यालय में फर्जी खातेदार लाकर करवा दी। उक्त जमीन के पेटे मेरे खाते में 25,00,000/- रूपये मेरे बैंक खाता इण्डीयन बैंक शाखा प्रतापनगर उदयपुर में जिसका खाता संख्या 50162232898 में जबरन डाल दिये है। तथा मुझ प्रार्थी के खाते में देव प्रसाद कलासुआ एवं हुकमी चन्द दोनो ने मिलीभगत कर मेरी जानकारी के अभाव में 20 लाख रूपया एक चैक डाल दिया गया है जो कि बैंक में जाने पर ज्ञात हुआ कि उक्त बैंक जो अनादरित हो गया है। कुछ दिन पूर्व भी मेरे पास वाली जमीन पर भी अवैध व फर्जी तरीके से अपने खातेदार देव प्रसाद के नाम अमित ढीग ने रजिस्ट्री करवायी थी। जिस बाबत मुकदमा दर्ज है। मुझ प्रार्थी के द्वारा आज से करीबन 6 माह पूर्व एक रिपोर्ट पुलिस थाना प्रतापनगर में इस आशय की रिपोर्ट दी थी कि किसी ने मेरे आधार कार्ड, पेन कार्ड एवं बैंक की पास बुक चोरी हो गयी है। क्योकि मुझे अंदेशा था कि ये भूमाफिया एवं मेरा पोत्र हुकम चन्द भी इन अभियुक्तगण से मिलकर मेरी जमीन को विक्रय करने के लिए दबाव डाल रहे थे। इसलिए मैंने पंजीयन कार्यालय ने भी रिपोर्ट की इत्तला दी। इसके बावजुद भी अभियुक्तगणो ने मिलकर मेरी जमीन की अवैध व फर्जी व कुटरचित दस्तावेजात तैयार षडयंत्रपूर्वक मेरे खातेदारी की भूमि का पंजीयन करवा दिया है। अतः श्रीमान से निवेदन है कि अभियुक्तगणों ने विरुद्ध कठोर से कठोर कानुनी कार्यवाही कर फर्जी, कुटरचित दस्तावेजात से अवैध रूप से भूमि का पंजीयन कराने वालो के विरूद्ध कानुनी कार्यवाही की जाकर उनके द्वारा किये गये कृत्य की सजा दिलाई जावे। आदि।
वगैरा मामला दर्ज किया जाकर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। घटना की गम्भीरता को देखते हुए श्री योगेश गोयल जिला पुलिस अधीक्षक महोदय उदयपुर ने मामले में त्वरित कार्यवाही करने के आदेश प्रदान किये। निर्देशों की पालना में श्री उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर तथा श्री कैलाशबन्द्र पुलिस उप अधीक्षक, वृत पश्चिम के सुपरविजन में एक टीम श्री हिमांशु सिंह पुलिस निरीक्षक थाना सुखेर के नेतृत्व में बनाई जाकर कार्यवाही के निर्देश प्रदान किये गये।
थानाधिकारी पुलिस थाना सुखेर टीम द्वारा अनुसंधान किया गया तो जानकारी में आया कि डबोक निवासी राजेश गमेती तथा दीकली निवासी जगदीश गमेती दोनों मिलकर जमीनों की फर्जी रजिस्ट्री करवाने का काम करते है। दोनों ने प्रार्थी सवा के पोते हुकमीचन्द गमेती तथा दिनेश चन्द्र तेली के साथ मिलकर देवीप्रसाद कलासुआ नाम के व्यक्ति से मिले और उसको बताया कि वीकली निवासी सवला उर्फ सवा अपनी जमीन
बेचना चाहते है। उसके बाद सभी अभियुक्तगण ने मिलकर दो जमीनों के पेटे देवीप्रसाद कलासुआ से 2 रोड से अधिक की राशि की धोखाधड़ी कर राशि हड़प ली तथा फर्जी व्याक्ति को सवा के नाम से उपस्थित कर रजिस्ट्री करवा दी। पटवार मण्डल वीकली से सवा को जानकारी मिलने पर उसने प्रकरण पंजीबद्ध करवाया।
पुलिस थाना सुखेर की टीम द्वारा गोपनीय रूप से पता लगाया तो सामने आया कि राजेश गमेती तथा दिनेश तेली कोर्ट चौराहे के आसपास घूम रहे है जिनको पुलिस द्वारा पकड़ कर पूछताछ की गई तो पूछताछ में दोनों ने उक्त फर्जी रजिस्ट्री करवाना स्वीकार किया। इस पर अभियुक्त राजेश गमेती पुत्र श्री गंगाराम जाति गमेती निवासी तुलसीदास जी की सराय, थाना डबोक, उदयपुर तथा दिनेश चन्द्र तेली पुत्र श्री मोतीलाल निवासी शोभागपुरा, पुलिस थाना सुखर, उदयपुर को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। दोनों अभियुक्त को माननीय न्यायालय ने पांच दिन के पुलिस रिमाण्ड पर मिजवाया है जिनसे मामले के सम्बन्ध में पूछताछ जारी है। मामले हाजा की घटना में संलिप्त अन्य सभी अभियुक्तगणों की भूमिका के बारे में जांच जारी है तथा तलाश की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त:-
1. राजेश गमेती पुत्र श्री गंगाराम जाति गमेती निवासी तुलसीदास जी की सराय, थाना डबोक, उदयपुर
2. दिनेश चन्द्र तेली पुत्र श्री मोतीलाल निवासी शोभागपुरा, पुलिस थाना सुखेर, उदयपुर
फर्जी खातेदार खडा कर रजिस्ट्री करवा करीब 2 करोड से अधिक की ठगी करने वाली गैंग का खुलासा

Advertisements
