Site icon 24 News Update

रतन टाटा की पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा व कुश्ती प्रतियोगिता

Advertisements

24 News Update उदयपुर। भारत के प्रख्यात उद्योगपति रतन टाटा की पहली पुण्यतिथि पर सोमवार को पृथ्वी माँ सोशल एजुकेशन सोसायटी के तत्वावधान में श्री चतुर्भुज हनुमान राष्ट्रीय व्यायामशाला, हरिदास जी की मगरी, उदयपुर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सोसायटी के अध्यक्ष पंकज सेन ने रतन टाटा को याद करते हुए कहा कि “रतन टाटा का समर्पण और भारत के विकास के प्रति उनका जुनून अद्वितीय था। उन्होंने टाटा समूह को वैश्विक स्तर पर नई पहचान दिलाई और भारतीय उद्योग जगत को सशक्त बनाया।” श्रद्धांजलि कार्यक्रम के साथ ही व्यायामशाला परिसर में एक दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों के पहलवानों ने दमखम दिखाया। विजेता पहलवानों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर व्यायामशाला संचालक कृष सेन, कोच हेमंत अठवाल, राकेश सेन, सुंदर सोलंकी, बाली सेन, आदिति सेन, विशाल सोलंकी सहित अनेक सदस्य एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सोसायटी सदस्यों ने किया तथा अंत में सभी उपस्थित जनों ने रतन टाटा के योगदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया।

Exit mobile version