Site icon 24 News Update

पहलवानों ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को दी श्रद्धांजलि

Advertisements

24 News Update उदयपुर, 29 अगस्त। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर श्री चतुर्भुज हनुमान राष्ट्रीय व्यायामशाला, हरिदास जी की मगरी में शुक्रवार को कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंति को समर्पित रही। व्यायामशाला के संचालक कृष सेन ने मेजर ध्यानचंद के खेल जीवन और उपलब्धियों की जानकारी पहलवानों के साथ साझा की। प्रतियोगिता का संयोजन कोच हेमंत अठवाल के निर्देशन में तथा संचालन शा.शी. हरीश यादव ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय कुश्ती कोच एवं रेफरी कैलाश पालीवाल, उदयपुर जिला कुश्ती संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शर्मा, पूर्व संघ अध्यक्ष व राजस्थान विद्यापीठ खेल निदेशक डॉ. दिलीप सिंह चौहान और राष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट पहलवान राकेश अठवाल ने मेजर ध्यानचंद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया। इसके बाद विजेता पहलवानों को पुरस्कृत किया गया।
विजेता पहलवान
पुरुष वर्ग -30 किग्रा अजय ओड, 35 किग्रा राजीव ओड, 40 किग्रा जतिन पंडित, 45 किग्रा अंकित ओड, 50 किग्रा मनीष नटवंश, 55 किग्रा पंकज ओड, 60 किग्रा राकेश सिसोदिया तथा 65 किग्रा से अधिक भार वर्ग में विशाल सोलंकी विजेता रहे।
महिला वर्ग – 30 किग्रा भव्या चौहान, 35 किग्रा माधवी चौहान, 40 किग्रा प्रेरणा दमामी, 45 किग्रा माही ओड, 50 किग्रा पलक सोनी, 55 किग्रा प्राची आदिवाल और 60 किग्रा नंदिनी जोशी विजेता रहीं।
सम्मानित वरिष्ठ पहलवान
खेल दिवस पर व्यायामशाला के वरिष्ठ पहलवान सुरेंद्र सिंह चौहान, दीपक मोदी, सुंदर सोलंकी, केशु लाल भील, दिलीप कल्याणा, लोकेश कुमावत, विक्की पठुन और दीपक वसीटा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। यह जानकारी हेमंत अठवाल, प्रतियोगिता संयोजक ने दी।

Exit mobile version