Site icon 24 News Update

चित्तौड़गढ़ में दर्दनाक हादसाः ट्रेलर की टक्कर से युवती की मौत, मंगेतर गंभीर रूप से घायल

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ जिले के चंदेरिया थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसे में 18 वर्षीय युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका मंगेतर गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों रिश्तेदार से मिलकर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।

हादसे में जान गंवाने वाली युवती की पहचान

मृतका की पहचान यास्मीन बानू (18) पुत्री वजीर खान, निवासी बड़ीसादड़ी के रूप में हुई है। वहीं घायल युवक सद्दाम (26) पुत्र फारुख खान, निवासी कपासन है, जो यास्मीन का मंगेतर है। दोनों की दो साल पहले सगाई हुई थी।

कैसे हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यास्मीन और सद्दाम मंगलवार को पुठोली गांव में एक रिश्तेदार से मिलने गए थे। शाम को लौटते समय जैसे ही वे चंदेरिया थाना क्षेत्र में पहुंचे, पीछे से तेज गति से आ रहे एक ट्रेलर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों सड़क पर गिर पड़े। उसी दौरान ट्रेलर का एक पहिया यास्मीन के ऊपर से निकल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई

घटना के बाद अफरा-तफरी

घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत 108 एम्बुलेंस को बुलाया। घायलों को जिला अस्पताल चित्तौड़गढ़ पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने यास्मीन को मृत घोषित कर दिया। सद्दाम की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है।

पुलिस जांच शुरू

हादसे की सूचना मिलते ही चंदेरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रेलर चालक घटनास्थल से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है। फरार चालक की तलाश जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version