24 News Update मांडलगढ़ (भीलवाड़ा)। नेशनल हाईवे-758 पर बुधवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार पिता, पुत्र और भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई। तेज़ रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा मांडलगढ़ थाना क्षेत्र के भारजी का खेड़ा गांव के पास करीब 3 बजे हुआ।
पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान जगदीश कंजर (55) पुत्र केसरिया कंजर, उनके पुत्र राकेश कंजर (25) और भतीजे किशन कंजर पुत्र देवा कंजर, तीनों निवासी चेची गांव, थाना बेगूं, जिला चित्तौड़गढ़ के रूप में हुई है। बाइक के नंबर के आधार पर उनकी पहचान की गई। हादसे के समय तीनों गोवटा माता क्षेत्र में बीमार परिजन से मिलने और माताजी के दर्शन कर घर लौट रहे थे। सभी खेती-बाड़ी और मजदूरी का कार्य करते थे।
तेज़ रफ्तार ट्रेलर ने रौंदा, बाइक क्षतिग्रस्त, सड़क पर फैल गया खून
मांडलगढ़ थाना पुलिस के एएसआई राम सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर तीनों मृत मिले। ट्रेलर की टक्कर से बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी और सड़क पर खून फैल गया था। टक्कर मारने के बाद ट्रेलर चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, ट्रेलर सामान से भरा हुआ था और मांडलगढ़ की ओर जा रहा था, जबकि बाइक सवार विपरीत दिशा से आ रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बेटे और भतीजे के सिर में गहरी चोट आई और पिता को गंभीर अंदरूनी चोटें आईं, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल तीनों शवों को मांडलगढ़ उप जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम और आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ट्रेलर और उसके चालक की तलाश की जा रही है।
नेशनल हाईवे-758 पर ट्रेलर ने कुचला, पिता-पुत्र व भतीजे की मौके पर मौत, चित्तौड़गढ़ के चेची गांव के थे तीनों मृतक, माताजी के दर्शन कर लौट रहे थे घर

Advertisements
