24 News update उदयपुर। शहर की प्रसिद्ध फतहसागर झील किनारे रानी रोड पर शनिवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ पीछे बैठी दो चचेरी बहनों को चोटें आईं।
अंबामाता थाना प्रभारी मुकेश सोनी ने बताया कि मृतका की पहचान उमरड़ा निवासी कुसुम साहू (22) के रूप में हुई है, जो मूलतः भींडर क्षेत्र की रहने वाली थी। वह शनिवार को अपने मामा के घर पुलां (उदयपुर) आई थी और शाम को घूमने के लिए अपनी चचेरी बहन कृष्णा (16) और एक अन्य बहन के साथ स्कूटी पर निकली थी।
तीनों देवाली छोर से रानी रोड की ओर जा रही थीं कि तभी रानी रोड के टी-पॉइंट से कुछ आगे पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी चला रही कुसुम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठी दोनों बहनों को चोटें आईं।
सूचना मिलते ही अंबामाता थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल किशोरियों को उपचार हेतु भिजवाया, वहीं मृतका का शव एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
पुलिस ने पिकअप वाहन की पहचान और चालक की तलाश शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया लापरवाही और तेज रफ्तार के कारण दुर्घटना होना सामने आया है। घटना के बाद रानी रोड पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी और जाम की स्थिति भी बन गई थी।

