24 News Update बांसवाड़ा। बांसवाड़ा जिले के दानपुर थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। निर्माणाधीन मकान में खेलते समय सीमेंट के कट्टों के नीचे दबने से दो मासूमों की मौत हो गई। परिजन तत्काल बच्चों को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
खेलते समय हादसे का शिकार हुए मासूम
दानपुर थाने के प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया कि हादसा छायन बड़ी ग्राम पंचायत के कदवाली गांव में दोपहर करीब 12 बजे हुआ। मृतकों की पहचान विक्रम (9) पुत्र गोपाल राणा और शीतल (9) पुत्री कनेश निनामा के रूप में हुई है। दोनों आपस में पड़ोसी थे और घर के पास ही निर्माणाधीन मकान के एक कमरे में खेल रहे थे।
सीमेंट के कट्टे गिरते ही मचा हड़कंप
जानकारी के अनुसार, खेलते समय कमरे में रखे 3-4 सीमेंट के कट्टे अचानक बच्चों पर गिर गए, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर सुनकर परिजन मौके पर दौड़े और बच्चों को तुरंत कट्टों के नीचे से निकालकर महात्मा गांधी अस्पताल, बांसवाड़ा लेकर पहुंचे। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।
गांव में छाया मातम
हादसे की खबर मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। विक्रम और शीतल के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोगों ने इस दर्दनाक घटना पर गहरा दुःख जताया।

