24 News update भीलवाड़ा| राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में शुक्रवार को एक हृदयविदारक हादसे में दो मासूम बच्चों की जान चली गई। घटना शक्करगढ़ थाना क्षेत्र के बांकरा गांव की है, जहां गांव के बाहर नदी किनारे खेलते समय दो बच्चे पानी से भरे गहरे गड्ढे में डूब गए। हादसे की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया।
घटना का विवरण:
पुलिस के अनुसार, बांकरा गांव के रहने वाले सियाराम (9) पुत्र भंवरलाल भील और गंगाराम (13) पुत्र भेरू मीणा गांव के बाहर झोपड़ियों के पास नदी किनारे खेल रहे थे। खेलते-खेलते दोनों नदी किनारे बने एक पानी से भरे गड्ढे के पास पहुंचे, जहां उनका पैर फिसल गया और वे उसमें गिर गए। घटनास्थल पर मौजूद गंगाराम का छोटा भाई विकास यह सब देख रहा था। उसने तुरंत घर जाकर परिजनों को सूचना दी।
गांव में मची अफरा-तफरी:
सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों बच्चों को बाहर निकालकर जहाजपुर अस्पताल ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना शुक्रवार शाम करीब 4 बजे की बताई जा रही है।
पुलिस की कार्रवाई:
घटना की जानकारी मिलते ही एएसआई गुलाम नबी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। हेड कांस्टेबल के अनुसार, बच्चों के परिवार खेती का काम करता है। पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव में शोक का माहौल:
मासूम बच्चों की आकस्मिक मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने प्रशासन से नदी किनारे बने खतरनाक गड्ढों को पाटने और सुरक्षा के उपाय करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।

