उदयपुर। शहर में सोशल मीडिया के जरिए दहशत फैलाने की कोशिश करने वाले बदमाशों पर पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। इसी कड़ी में थाना घंटाघर पुलिस ने इंस्टाग्राम पर पिस्टल के साथ रील और फोटो पोस्ट कर खुलेआम कानून को चुनौती देने वाले कुख्यात हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशों पर सोशल मीडिया पर हथियारों की नुमाइश कर आमजन में भय व अशांति फैलाने वालों के खिलाफ विशेष निगरानी और कार्रवाई की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश ओझा एवं वृत्ताधिकारी नगर पश्चिम के सुपरविजन में थानाधिकारी कर्मवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।
पुलिस के अनुसार आरोपी मोहम्मद सोहेल उर्फ अन्ना (26), निवासी महावतवाड़ी, थाना घंटाघर ने करीब चार दिन पूर्व इंस्टाग्राम पर ऐसी रील पोस्ट की थी, जिसमें वह “ना पुलिस से, ना विधायक से, ना मंत्री से डरने” की बात कहता नजर आया। इसके बाद उसने हाथ में पिस्टल लेकर फोटो और वीडियो साझा किए, जिससे उसकी गैंग का वर्चस्व दिखाने और लोगों में खौफ पैदा करने की मंशा साफ झलकती थी।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। उसे न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है, जहां उससे हथियारों और नेटवर्क को लेकर गहन पूछताछ की जा रही है।
लंबी आपराधिक पृष्ठभूमि
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक मोहम्मद सोहेल उर्फ अन्ना एक सक्रिय बदमाश है, जिसके खिलाफ उद्यापन, लूट, हत्या का प्रयास, अवैध हथियार और गंभीर मारपीट जैसे कुल 26 मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं, जो वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन हैं। हाल ही में हाथीपोल थाना क्षेत्र में राजदर्शन होटल के सामने फायरिंग कर जानलेवा हमले के मामले में वह जमानत पर बाहर था।
टीम की भूमिका
इस कार्रवाई में थानाधिकारी कर्मवीर सिंह के साथ सहायक उपनिरीक्षक भगवानलाल, हैड कांस्टेबल सत्यपाल तथा कांस्टेबल सोहन सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

