Site icon 24 News Update

मेटा अलर्ट का कमाल, सुसाइड की रील अपलोड करते ही पुलिस पहुंच गई बच्चे के घर, बचाई जान

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. कोटा संवाददाता। कोटा के सांगोद में में एक नाबालिग ने इंस्टाग्राम पर रील डाल कर कहा कि जान दे दूंगा। इस संदेश को तुरंत मशीनों ने पढ़ लिया और पुलिस को अलर्ट भेज दिया। पुलिस भी बिना देर किए बच्चे के घर पर पहुंच गई और बच्चे की जान बचा ली। बच्चे ने सोशल मीडिया पर रील अपलोड कर सुसाइड करने की बात लिखी थी। मेटावर्स ने कोटा पुलिस को इसकी जानकारी जल्दी से दे दी। इस पर कोटा पुलिस ने आईपी एड्रेस के आधार पर बच्चे को ढूंढकर उसके घर जाकर काउंसलिंग की तथा परिवारजनों को हिदायत दी कि बच्चे पर नजर बनाए रखें। आपको बता दें कि राजस्थान पुलिस ने प्रदेश के लोगों और स्टूडेंट के तनाव व सुसाइड की प्रवृत्ति को जानने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ साझा गठजोड़ किया हैं जिसमें सूचनाओं का त्वरित आदान प्रदान होना हैं। इसमें मेटा के फेसबुक और इंस्टाग्राम से पुलिस को मदद मिल रही है। इस कोलिब्रेशन में यह बात है कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अवसाद, सुसाइड या तनाव से संबंधित कोई जानकारी डालता है तो उसके संबंध में नोटिफिकेशन पुलिस को मिल जाता है। सांगोद मामले में बच्चे ने सोशल मीडिया पर रील अपलोड की थी। उस रील की भाषा के आधार पर उसे इस केटेगरी में रखा गया था। बालक को उम्मीद नहीं थी कि उसके रील अपलोड करने के बाद पुलिस उसको खोजती हुई घर आ जाएगी। पुलिस को कल शाम 4 बजे के आसपास अलर्ट मिला था व पुलिस केवल 45 मिनट के अंतराल में ही बालक को खोजते हुए उसके पास पहुंच गई। बालक इस दौरान अपना मोबाइल बंद कर झाड़ियों में जाकर छुप गया था मगर वह पकड़ा गया।

Exit mobile version