Advertisements
युवकों को बहुत भारी पड़ गया। जब पुलिस की नजर वीडियो पर पड़ी व धरे गए तो गिड़गिड़ाकर थाने में माफी मांगते हुए नजर आए। 6 महीने पुराने वीडियो के मामले में अब ये धरे गए हैैं, कांकरोली पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार इनका वीडियो तो पुराना है लेकिन हाल ही में वायरल हो गया। पुलिस को नकली हथियार के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में तीनों को पकडने में सफलता मिली। पुलिस को जांच के दौरान बताया गया कि यह वीडियो कार के पीछे बैठे निखिल खटीक व ललित रेगर ने बनाया है। आगे की सीट पर जिशान मोहम्मद था। पुलिस ने पूछताछ की तो युवकों ने कहा कि पोस्ट 5 से 6 माह पहले की है। पिस्टल नकली थी जो प्लास्टिक से बनी थी। उसको फेंक दिया है। उनके ही किसी मिलने वाले ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

