Site icon 24 News Update

भीलवाड़ा में चोरों ने मंदिर का ताला काट कर चांदी का छत्र चुराया, भक्तों में आक्रोश

Advertisements

24 News Update भीलवाड़ा। शहर में शुक्रवार रात चोरों ने एक हनुमान (बालाजी) मंदिर को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने लोहे के कटर से मंदिर का ताला काटकर अंदर प्रवेश किया और हनुमानजी की प्रतिमा पर लगा लगभग 600 ग्राम वजनी चांदी का छत्र चोरी कर लिया। शनिवार सुबह जब मंदिर के पुजारी भगवानलाल शर्मा पूजा के लिए मंदिर पहुंचे, तो उन्होंने मंदिर का ताला टूटा हुआ देखा और प्रतिमा से छत्र गायब पाया। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही प्रतापनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मुआयना किया। चोरी की खबर फैलते ही आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। पुजारी ने बताया कि हर रोज की तरह उन्होंने शुक्रवार रात शयन आरती के बाद मंदिर बंद कर ताला लगाया था। सुबह लौटने पर ताला टूटा और छत्र गायब मिला। भक्तों ने पुलिस गश्त व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए कहा कि क्षेत्र में पुलिस की लचर गश्त के कारण चोरों के हौसले बढ़े हुए हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

Exit mobile version