Site icon 24 News Update

400 साल पुरानी अष्टधातु प्रतिमा चोरीः झाड़ोल के दिगम्बर जैन मंदिर में बड़ी सेंधमारी, चोर ले गए लाखों की मूर्तियां और चांदी के आभूषण

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। उदयपुर जिले के झाड़ोल थाना क्षेत्र में स्थित प्राचीन दिगम्बर जैन मंदिर में बीती रात अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर मंदिर की चारदीवारी फांदकर अंदर घुसे और गर्भगृह का ताला तोड़कर वहां से भगवान पार्श्वनाथ की करीब चार सौ साल पुरानी अष्टधातु निर्मित प्रतिमा चुरा ले गए। इसके साथ ही चोर मंदिर से लगभग चार लाख रुपये मूल्य की चांदी की सामग्री भी ले उड़े।
अलसुबह जब पुजारी केशुलाल मंदिर पहुंचे तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला। गर्भगृह में प्रवेश करने पर प्रतिमा और चांदी के आभूषण गायब देखकर वे स्तब्ध रह गए। उन्होंने तुरंत झाड़ोल थाना पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मंदिर परिसर की गहन जांच शुरू की।
जैन समाज के अध्यक्ष हुकमीचंद जैन ने बताया कि चोरों ने तीन चांदी के छत्र, जिनमें प्रत्येक का वजन लगभग एक-एक किलो था, चुरा लिए। इसके अलावा चांदी के दो यंत्र, तांबे का एक यंत्र, पाण्डुक शिला और सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी ले गए। डीवीआर तोड़कर ले जाने का उद्देश्य स्पष्ट रूप से अपनी पहचान छिपाना प्रतीत होता है। घटना के बाद मंदिर के गर्भगृह को सील कर दिया गया है और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को भी साक्ष्य संकलन के लिए बुलाया गया है। पुलिस अब मंदिर परिसर के बाहर लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है, ताकि चोरों की पहचान की जा सके।
जैन समाज ने इस घटना को लेकर गहरी चिंता जताई है और प्रशासन से मांग की है कि चोरों को जल्द गिरफ्तार कर मंदिर की प्राचीन धरोहर को सुरक्षित वापस लाया जाए। गौरतलब है कि इस क्षेत्र में हाल के दिनों में धार्मिक स्थलों को निशाना बनाकर चोरी की यह तीसरी बड़ी घटना है, जिससे क्षेत्रीय लोगों में असुरक्षा का माहौल बन गया है।

Exit mobile version