24 न्यूज अपडेट, जोधपुर। रणकपुर एक्सप्रेस में यात्रियों के सामान पर हाथ साफ करने वाले दो चोरों को जोधपुर जीआरपी पुलिस ने धर दबोचा। दोनों आरोपी ट्रेन में इयरफोन और जुराब बेचने के बहाने रेकी करते थे और रात में गहरी नींद में सो रहे यात्रियों के कीमती सामान, बैग और नकदी चुरा लेते थे।
पुलिस ने मामले में बबलू सांसी (नागौर) और राहुल सांसी (पाली) को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से चोरी का माल, जिसमें मोबाइल फोन और अन्य सामान शामिल हैं, बरामद कर लिया गया। दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
यह कार्रवाई मुंबई के जुबैर कुरेशी की शिकायत पर शुरू हुई, जिन्होंने 16 फरवरी को जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जुबैर ने बताया कि वे अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रणकपुर एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में बोरीवली से मेड़ता रोड की यात्रा कर रहे थे। पाली स्टेशन से ट्रेन निकलने के बाद उनकी पत्नी का हैंडबैग, जिसमें दो मोबाइल और नकदी थी, चोरी हो गया।
जीआरपी थाना अधिकारी मुक्ता पारीक के नेतृत्व में सहायक उप-निरीक्षक कंचन राठौड़, हैड कांस्टेबल दीपेंद्र पाल सिंह, कांस्टेबल मानाराम, और कांस्टेबल सुनील भादू की टीम ने जांच शुरू की। पुलिस ने चोरी के मोबाइल का उपयोग करने वाले आरोपियों को ट्रेस कर गिरफ्तार किया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों लंबे समय से इस तरह की वारदात को अंजाम दे रहे थे।
पुलिस अब दोनों से गहन पूछताछ कर रही है ताकि अन्य चोरी की घटनाओं का भी पता लगाया जा सके। इस कार्रवाई से यात्रियों ने राहत की सांस ली है।
दिन में बेचते जुराबें और इयरफोन, रात को ट्रेन में सो रहे यात्रियों का सामान चुरा लेते, दो गिरफ्तार

Advertisements
