Site icon 24 News Update

चित्तौड़गढ़ जीआरपी ने आदतन चोर को दबोचा, ट्रेन में महिला टीचर का पर्स किया था चोरी

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने एक आदतन चोर को गिरफ्तार किया है, जिसने ट्रेन में सफर कर रही एक महिला का पर्स चुरा लिया था। यह घटना 5 अगस्त को हैदराबाद-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में हुई थी।
पीड़िता निर्मला गणावा, मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले की रहने वाली हैं और सरकारी स्कूल में टीचर हैं। वह जयपुर जा रही थीं। जब ट्रेन चित्तौड़गढ़ स्टेशन के पास पहुंची, तो उन्हें पता चला कि उनका पर्स गायब है। काफी तलाशने के बाद भी पर्स नहीं मिला। पर्स में एक चांदी का हार, एक चांदी की पायल, 15 हजार रुपए नकद, एक मोबाइल फोन और कुछ जरूरी कागजात थे।
निर्मला गणावा ट्रेन से उतरकर अपने घर एमपी लौट गईं और वहां की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई। चूंकि चोरी ट्रेन में और राजस्थान के चित्तौड़गढ़ क्षेत्राधिकार में हुई थी, इसलिए रिपोर्ट को ‘जीरो एफआईआर’ के रूप में दर्ज कर चित्तौड़गढ़ जीआरपी को भेज दिया गया।
सूचना पर दबिश देकर पकड़ा आरोपी
चित्तौड़गढ़ जीआरपी ने रिपोर्ट मिलते ही जांच शुरू की। कुछ दिन बाद मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक चोरी का मोबाइल बेचने की कोशिश कर रहा है। पुलिस टीम ने चित्तौड़गढ़ स्टेशन के बाहर दबिश दी और युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में पहले वह गोलमोल जवाब देता रहा, लेकिन सख्ती से पूछने पर उसने ट्रेन में चोरी करने की बात स्वीकार कर ली।
भीलवाड़ा के मंडपिया का रहने वाला, कई केस दर्ज
आरोपी की पहचान राहुल राज निवासी मंडपिया, जिला भीलवाड़ा के रूप में हुई। उसके पास से वही मोबाइल फोन बरामद हुआ, जो निर्मला गणावा के पर्स में था। पुलिस जांच में सामने आया कि राहुल राज एक आदतन चोर है और उसके खिलाफ पहले से 6 आपराधिक मामले दर्ज हैं—जिनमें से 4 चित्तौड़गढ़ जीआरपी और 2 अजमेर जीआरपी में चोरी व आर्म्स एक्ट से जुड़े हुए हैं।
राहुल हाल ही में अजमेर जेल से 6 महीने की सजा काटकर बाहर आया था और जेल से छूटने के सिर्फ 10 दिन बाद ही उसने फिर चोरी की वारदात कर दी। पुलिस के अनुसार वह नशे का आदी है और ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों को निशाना बनाता है।
बाकी सामान की बरामदगी के लिए रिमांड
अभी तक महिला का मोबाइल ही बरामद हुआ है, जबकि पर्स, चांदी के गहने, नकद और कागजात बरामद नहीं हुए हैं। आरोपी को अजमेर कोर्ट में पेश किया गया, जहां पुलिस ने पीसी रिमांड की मांग की है ताकि बाकी सामान की बरामदगी और अन्य वारदातों का खुलासा किया जा सके।

Exit mobile version