Site icon 24 News Update

सायरन बजते ही ब्लैक आउट होगा, कलेक्टर बोले सायरन बजते ही करना है यह काम

Advertisements

संभागीय आयुक्त ने कहा – हर विभाग निभाए मुस्तैदी से अपनी भूमिका; कलक्टर ने की सहयोग की अपील

24 News update उदयपुर, 6 मई। आपातकालीन हालातों से निपटने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर पूरे देश में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को उदयपुर सहित पूरे राजस्थान में मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी, जिसमें ब्लैक आउट, रेस्क्यू ऑपरेशन, चिकित्सा सहायता, और जन-सुरक्षा से जुड़ी व्यवस्थाओं का गहन पूर्वाभ्यास किया जाएगा।


🔴 मुख्य सचिव ने वीसी के जरिए दिए निर्देश

राजस्थान के मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के अधिकारियों के साथ मॉक ड्रिल की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में सैन्य अधिकारियों सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया।

उदयपुर से संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी, पुलिस महानिरीक्षक राजेश मीणा, जिला कलक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी इस वीडियो कांफ्रेंस में शामिल हुए।

मुख्य सचिव ने मॉक ड्रिल के दौरान की जाने वाली समस्त गतिविधियों—जैसे चेतावनी प्रणाली, राहत व बचाव कार्यों, और चिकित्सा प्रबंधन—पर विशेष ध्यान देने को कहा। सभी अधिकारियों को मुस्तैदी और समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए।


⚙️ क्या होगा इस मॉक ड्रिल में


🧾 संभागीय समीक्षा बैठक

वीसी के बाद संभागीय आयुक्त, आईजी, जिला कलक्टर व एसपी ने एक बैठक आयोजित कर जिलेवार तैयारियों की समीक्षा की। संभागीय आयुक्त सुश्री केवलरमानी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी जिम्मेदारी पूरी गंभीरता और तत्परता से निभाएं तथा कोई भी कसर न छोड़ें।


🗣️ आमजन से अपील: घबराएं नहीं, सहयोग करें

जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यह मॉक ड्रिल केवल एक पूर्वाभ्यास है, जिससे प्रशासन की आपातकालीन प्रतिक्रिया को परखा जाएगा। उन्होंने कहा:

“बुधवार को सायरन बजते ही सभी नागरिक 15 मिनट के लिए अपने घरों, दुकानों, संस्थानों की बिजली बंद कर दें। इंवर्टर, सोलर लाइट, जनरेटर जैसे वैकल्पिक स्त्रोत भी बंद रखें। यह ब्लैक आउट केवल अभ्यास हेतु है और आपात चिकित्सा सेवाओं पर लागू नहीं होगा।”

जिला कलक्टर ने अफवाहों से बचने और प्रशासन के निर्देशों का शांतिपूर्वक व सहयोगपूर्वक पालन करने की अपील की।

Exit mobile version