24 News Update बांसवाड़ा | बांसवाड़ा शहर में बुधवार शाम एक बम ब्लास्ट की मॉक ड्रिल आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य आपदा प्रबंधन क्षमता को परखना था। यह मॉक ड्रिल डूंगरपुर रोड स्थित गोविंद गुरु राजकीय कॉलेज परिसर में शाम 4 बजे शुरू हुई। इस दौरान 5 ‘घायलों’ को आपातकालीन सेवाओं की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। शाम 4 बजे सायरन बजते ही कंट्रोल रूम से पुलिस, चिकित्सा विभाग, फायर ब्रिगेड और सिविल डिफेंस टीम को सूचना दी गई। सभी विभागों ने तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। सिविल डिफेंस टीम ने घायलों को प्राथमिक उपचार देकर एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा।
प्रशासन रहा सतर्क
कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव स्वयं मॉक ड्रिल की निगरानी के लिए मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने बताया, “इस अभ्यास का उद्देश्य किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में त्वरित और समन्वित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना है। सभी विभाग समय पर पहुंचे, लेकिन हम पूरी प्रक्रिया का विश्लेषण कर यह जानने की कोशिश करेंगे कि कहां और सुधार की आवश्यकता है।”
प्रशिक्षण में रहा समन्वय
ड्रिल के दौरान 3 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस और मेडिकल स्टाफ मौजूद रहा। जिला अस्पताल सहित शहर की अन्य डिस्पेंसरीज़ पर भी मेडिकल टीमों को अलर्ट पर रखा गया।
रात को किया जाएगा ब्लैकआउट
मॉक ड्रिल का दूसरा चरण रात को आयोजित होगा, जिसमें शहर के कुछ हिस्सों में ब्लैकआउट किया जाएगा ताकि अंधेरे में राहत कार्यों की तैयारी को परखा जा सके।
बांसवाड़ा कॉलेज में बम ब्लास्ट की मॉक ड्रिल: 5 ‘घायल’ हॉस्पिटल पहुंचाए, रात को होगा ब्लैक आउट

Advertisements
