Site icon 24 News Update

सुनो-सुनो-सुनो : शनिवार को पूरे प्रदेश में होगा ब्लैक आउट और मॉक ड्रिल, सभी 41 जिलों में होंगे नागरिक सुरक्षा अभ्यास, “ऑपरेशन शील्ड” के तहत होगा आयोजन

Advertisements

24 News update जयपुर।
राज्यभर में आगामी शनिवार, 31 मई को एक बार फिर से ब्लैक आउट और मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में नागरिक सुरक्षा विभाग ने सभी जिला कलेक्टरों एवं मजिस्ट्रेटों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

निदेशक, नागरिक सुरक्षा निदेशालय राजस्थान, श्री जगजीत सिंह मोंगा ने बताया कि यह अभ्यास गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार किया जा रहा है। मंत्रालय द्वारा जारी पत्र के तहत पश्चिमी सीमा से लगे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सभी जिलों में सिविल डिफेंस अभ्यास आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।

इसी क्रम में राजस्थान के सभी 7 संभागों के 41 जिलों में द्वितीय नागरिक सुरक्षा अभ्यास “ऑपरेशन शील्ड” आयोजित किया जाएगा। यह अभ्यास शनिवार की शाम को तय समय पर किया जाएगा, जिसमें ब्लैक आउट (बत्ती गुल) और मॉक ड्रिल दोनों शामिल होंगे।

श्री मोंगा ने बताया कि इस अभ्यास का उद्देश्य आपदा एवं आपातकालीन स्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया की दक्षता बढ़ाना है। विभाग की ओर से आमजन से अपील की गई है कि वे मॉक ड्रिल के दौरान अफवाहों से बचें और आवश्यक सहयोग प्रदान करें।

Exit mobile version