Site icon 24 News Update

गोदाम में दो सप्ताह में दो बार चोरीः 14 लाख की केबल ले गए चोर, व्यापारी वर्ग में आक्रोश, सुखेर थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराधों से व्यापारियों में रोष, कार्रवाई नहीं होने पर जन आंदोलन की चेतावनी

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। शहर के सुखेर थाना क्षेत्र स्थित समता विहार में स्थित एक केबल गोदाम में दो सप्ताह के भीतर दो बार चोरी की घटनाओं से इलाके के व्यापारी वर्ग में आक्रोश व्याप्त है। गोदाम मालिक इन्द्र सिंह राठौड़ (मैसर्स प्रभात इलेक्ट्रीकल्स) के अनुसार पहली चोरी 13 मई 2025 की रात हुई, जब अज्ञात चोरों ने गोदाम का ताला तोड़कर 12 से 14 लाख रुपए मूल्य की कॉपर केबल और सीसीटीवी डीवीआर सहित अन्य सामग्री चुरा ली।
चोरी की सूचना अगले दिन थाने में दी गई, लेकिन एफ.आई.आर. दर्ज करने में पांच दिन की देरी हुई। एफआईआर संख्या 268/2025 अंततः 18 मई को दर्ज की गई। इसके बाद 22 मई की रात को उसी गोदाम में फिर से चोरी हुई, जिसमें लगभग 2 लाख रुपए की कॉपर केबल ले जाई गई।
व्यापारियों ने जताया रोष
इस दोहरी चोरी के बाद व्यापारियों के संगठन ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर गहरी नाराजगी जताई। संगठन का कहना है कि यदि पहली घटना पर समय रहते कार्रवाई होती, तो दूसरी वारदात टाली जा सकती थी। पीड़ित द्वारा दूसरी चोरी की सीसीटीवी फुटेज और रिकॉर्डिंग भी पुलिस को सौंपी जा चुकी है, फिर भी अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई।
व्यापारियों की चेतावनी, करेंगे जन आंदोलन
अध्यक्ष ललित गांग व सचिव मंयक मेहता ने बताया कि सुखेर क्षेत्र में स्थित कई व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में बार-बार चोरी की घटनाएं हो रही हैं। पुलिस छोटे-मोटे मामलों में एफआईआर तक दर्ज नहीं करती। इस उदासीनता से व्यापारियों में गहरा रोष है। यदि शीघ्र ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो व्यापारी जन आंदोलन करने पर विवश होंगे। व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की है कि अनुभवी अनुसंधान अधिकारी से जांच करवाकर चोरी हुआ माल बरामद किया जाए और अपराधियों को सजा दिलाई जाए, ताकि क्षेत्र में भयमुक्त वातावरण बन सके।

Exit mobile version