Site icon 24 News Update

डूंगरपुर में ज्वेलरी शॉप में चोरी: चोर ले गए 15 तोला चांदी, नकदी और पूजा सामग्री; CCTV में कैद हुई वारदात

Advertisements

24 News Update डूंगरपुर। शहर के सदर थाना क्षेत्र में बीती रात चोरों ने एक ज्वेलरी दुकान को निशाना बनाते हुए हजारों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। घटना वस्सी मोड़ स्थित पोपटलाल पंचाल की दुकान में हुई, जहां से चोर 15 तोला पुरानी चांदी, नकद रुपए और पूजा में प्रयुक्त चांदी के बर्तन चोरी कर ले गए। दुकान मालिक पोपटलाल पंचाल के अनुसार चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और अलमारी से चांदी के जेवर, करीब 2500 रुपए नकद, दो ताले और पूजा सामग्री चुरा ली। सुबह चोरी की जानकारी मिलने पर उन्होंने तुरंत सदर थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एएसआई नरेंद्र सिंह, हेड कॉन्स्टेबल सुरेन्द्र सिंह, कॉन्स्टेबल सुरेन्द्र सिंह और हिम्मत सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। चोरों की करतूत दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस अब फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।
पुलिस कर रही जांच, फुटेज खंगाले जा रहे
पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही आसपास के क्षेत्रों में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की भी सहायता ली जा रही है, ताकि चोरों की गतिविधियों का पूरा ट्रैक रिकॉर्ड किया जा सके।
स्थानीय व्यापारी वर्ग में रोष
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर व्यापारियों में आक्रोश देखा जा रहा है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।

Exit mobile version