Site icon 24 News Update

भीलवाड़ा के ऐतिहासिक जैन मंदिर से डेढ़ करोड़ की चोरी: CCTV में कैद हुई वारदात, जांच में जुटी पुलिस

Advertisements

24 न्यूज अपडेट भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले में जहाजपुर स्थित प्रसिद्ध स्वस्ति धाम दिगंबर जैन मंदिर से गुरुवार रात एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। मंदिर में विराजमान श्री 1008 मुनिसुव्रतनाथ भगवान की प्रतिमा के पीछे लगा सुनहरा आभामंडल, करीब 1.3 किलो सोना और 3 किलो चांदी के साथ अष्टधातु का कछुआ चोरी हो गया। इस चोरी की अनुमानित कुल कीमत 1.33 करोड़ रुपए से अधिक आंकी गई है। घटना का खुलासा शुक्रवार सुबह हुआ, जब श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने देखा कि प्रतिमा के पीछे का आभामंडल गायब है। संदेह के आधार पर मंदिर का CCTV फुटेज खंगाला गया, जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति साफ तौर पर प्रतिमा के आसपास घूमता और फिर आभामंडल उठाकर भागता नजर आया।

चुन्नी की मदद से खिड़की से भागा चोर
फुटेज में नजर आ रहा चोर सफेद शर्ट और नीली पैंट पहने हुए है। उसने प्रतिमा के पीछे लगे आभामंडल को निकाला और चुन्नी से खिड़की के रास्ते नीचे उतरकर फरार हो गया। यह घटना गुरुवार रात 12 से 1 बजे के बीच की बताई जा रही है। चोरी की सूचना पर एडिशनल एसपी राजेश आर्य, जहाजपुर थाना अधिकारी और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मंदिर कमेटी से विस्तृत जानकारी ली। स्वस्ति धाम जैन मंदिर कमेटी ने इस संबंध में थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
क्या-क्या चोरी हुआ?
सोने का आभामंडल – 1 किलो 300 ग्राम (कीमत: ₹1.3 करोड़)
चांदी – 3 किलो (कीमत: ₹3 लाख)
अष्टधातु का कछुआ और अन्य धार्मिक यंत्र

प्रतिमा का रहस्य और श्रद्धा
इस मंदिर की प्रतिमा को लेकर मान्यता है कि यह 2013 में महावीर जयंती के अवसर पर एक मुस्लिम परिवार के घर से मिली थी। प्रशासन की मदद से इसे मंदिर लाया गया। प्रतिमा इतनी भारी है कि 50 लोगों ने मिलकर भी इसे नहीं हिला सके। यह अब मंदिर के तहखाने में स्थायी रूप से विराजित है और इसे ‘श्री 1008 मुनिसुव्रतनाथ भगवान’ के रूप में पूजा जाता है।

जांच के लिए विशेष टीम गठित
पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर संदिग्ध की पहचान की कोशिश शुरू कर दी है और तकनीकी टीमों को भी लगाया गया है। स्थानीय प्रशासन ने पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी है और चोर की तलाश जारी है। इस घटना के बाद जैन समाज में भारी आक्रोश है। लोगों ने मंदिरों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं और रात्री सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है। समाज के प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन से इस मामले को गंभीरता से लेने और चोरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

Exit mobile version