Site icon 24 News Update

भीलवाड़ाः जैन मंदिर से डेढ़ करोड़ की चोरी का खुलासा, मंदिर का कर्मचारी निकला मास्टरमाइंड, दो गिरफ्तार, एक डिटेन

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर कस्बे में स्थित प्रसिद्ध स्वस्ति धाम जैन मंदिर से डेढ़ करोड़ रुपये के आभूषणों की चोरी की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस बड़ी वारदात को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी मंदिर में ही कार्यरत था। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि एक किशोर को डिटेन किया गया है।
चैनल मिस्त्री ही निकला चोर, साथी को बुलाकर रची साजिश
भीलवाड़ा एसपी धर्मेन्द्र सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 और 23 मई की दरम्यानी रात शाहपुरा-जहाजपुर रोड स्थित स्वस्ति धाम मंदिर से भगवान के श्रृंगार में उपयोग होने वाले करीब 1.5 करोड़ रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण चोरी हो गए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए शाहपुरा एएसपी राजेश आर्य के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया। तकनीकी जांच और सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर शक की सुई मंदिर में काम करने वाले राजाराम की ओर घूमी, जो मंदिर में चैनल फिटिंग का काम देखता था। हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने चोरी की वारदात कबूल कर ली। राजाराम ने बताया कि वह भारी कर्ज में डूबा हुआ था और आर्थिक तंगी के चलते उसने अपने गांव से साथी को बुलाकर चोरी की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया।
गिरफ्तार आरोपी और बरामदगी
पुलिस ने बूंदी जिले के डबलाना थाना क्षेत्र निवासी 23 वर्षीय राजाराम पुत्र बाबूलाल और 23 वर्षीय बलराम पुत्र प्रहलाद गुर्जर को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक किशोर बाल अपचारी को भी डिटेन किया गया है। पुलिस ने चोरी के आभूषणों की बरामदगी के प्रयास तेज कर दिए हैं।

Exit mobile version