Site icon 24 News Update

शीतला माता मंदिर में चोरी: 25 किलो चांदी व 5 तोला सोना ले उड़े चोर, CCTV-DVR भी उखाड़ ले गए

Advertisements

24 News update वल्लभनगर | शहर के ऐतिहासिक व श्रद्धा के केंद्र माने जाने वाले वल्लभनगर स्थित शीतला माता मंदिर को मंगलवार रात अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने न केवल मंदिर से करीब 25 किलो चांदी के जेवर और 5 तोला सोना चुरा लिया, बल्कि मंदिर परिसर में लगे CCTV कैमरे और DVR सिस्टम को भी उखाड़ कर अपने साथ ले गए ताकि उनकी पहचान संभव न हो सके। चोरी की यह वारदात इतनी सुनियोजित थी कि मंदिर परिसर के हनुमान मंदिर व शिव मंदिर से भी चोर लाखों रुपए मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण ले गए।

पुजारी को सुबह मिली जानकारी, मंदिर में पूजा हुई रद्द
बुधवार तड़के करीब 4 बजे जब पुजारी सेवा-पूजा के लिए पहुंचे, तो मंदिर का मुख्य गेट टूटा मिला और अंदर का सामान अस्त-व्यस्त था। तुरंत वल्लभनगर थाना प्रभारी दिनेश पाटीदार जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

चोरी गए गहनों में शामिल थे:

पूजा बंद, जांच में जुटी पुलिस और एफएसएल टीम
घटना के बाद सुबह की दैनिक पूजा स्थगित कर दी गई और दर्शन फिलहाल बंद कर दिए गए हैं। एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम मौके से सबूत जुटा रही है, जबकि डीएसपी राजेन्द्र सिंह जैन स्वयं घटनास्थल पर मौजूद रहकर जांच की निगरानी कर रहे हैं।

बाहर के CCTV से सुराग तलाशने की कोशिश
चूंकि मंदिर के कैमरे चोर ले गए, पुलिस अब आसपास के दुकानों और घरों में लगे कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। फिलहाल चोरों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास तेज़ी से जारी हैं।

पहली बार हुई चोरी, श्रद्धालुओं में आक्रोश
स्थानीय जानकारी के अनुसार यह मंदिर मेवाड़ के प्रमुख ऐतिहासिक और आस्था से जुड़े स्थलों में से एक है, और यहां इस प्रकार की चोरी पहली बार हुई है। घटना से श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश और दुख है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शीघ्र ही आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।

Exit mobile version