Site icon 24 News Update

मंदिर में करोड़ों की चोरी: जैन समाज ने जताया आक्रोश, कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

Advertisements

24 News Update भीलवाड़ा। जिले के जहाजपुर स्थित ऐतिहासिक जहाज मंदिर में करोड़ों रुपए मूल्य की धार्मिक व पवित्र वस्तुओं की चोरी ने जैन समाज को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना के खिलाफ शुक्रवार को भीलवाड़ा जैन समाज के सैकड़ों लोग जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने इसे मात्र चोरी नहीं, बल्कि जैन समाज की आस्था, संस्कृति और धार्मिक अस्मिता पर सीधा हमला बताया। जैन समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि जहाजपुर का जहाज मंदिर सम्पूर्ण समाज की श्रद्धा का प्रतीक है। यहां से सोने-चांदी के आभामंडल और प्रतिमाओं से जुड़ी अनेक पवित्र वस्तुएं चोरी हुई हैं, जो केवल भौतिक संपत्ति नहीं बल्कि धार्मिक धरोहर हैं। इस घटना से समाज में गहरा आक्रोश है। प्रदर्शन के दौरान समाज के प्रतिनिधियों ने एएसपी पारस जैन और एडीएम प्रशासन प्रतिभा देवठिया को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा और शीघ्र कार्रवाई की मांग की।
प्रदर्शन में उठी प्रमुख मांगें
इस घटना की निष्पक्ष, गहन और त्वरित जांच हो।
जितनी भी पवित्र वस्तुएं चोरी हुई हैं, उन्हें शीघ्र बरामद किया जाए।
दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए।
जहाज मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाए।
सभी धार्मिक परिसरों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाए।

Exit mobile version