24 न्यूज अपडेट, डूंगरपुर (सागवाड़ा)। सागवाड़ा थाना क्षेत्र के खड़गदा गांव में स्थित प्राचीन दिगंबर जैन मंदिर में बुधवार आधी रात को चोरों ने सोने का पानी चढ़े गुंबद को चोरी करने का दुस्साहसिक प्रयास किया। करीब तीन चोर मंदिर की छत पर चढ़कर गुंबद को उखाड़ चुके थे, लेकिन समय रहते पड़ोस में रहने वाले सुशील पुरोहित की सतर्कता से बड़ा नुकसान टल गया।
रात्रि के समय मंदिर परिसर में खटपट की आवाज सुनकर सुशील पुरोहित बाहर आए तो उन्होंने कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखीं। उनके बाहर निकलते ही चोर मौके से भाग निकले। इसके बाद उन्होंने तत्काल गांव के अन्य लोगों को सूचना दी, जिससे बड़ी संख्या में ग्रामीण मंदिर परिसर में एकत्र हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर सागवाड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच प्रारंभ की। ग्रामीणों, विशेषकर पंकज जैन, नवीन जैन, चांदमल जैन, हेमंत जैन और दीपक जैन ने मंदिर में हुई इस चोरी की कोशिश पर गहरा आक्रोश जताया और जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की। स्थानीय लोगों का कहना है कि जैन समाज की आस्था के केंद्र इस मंदिर में इस तरह की आपराधिक घटना अत्यंत निंदनीय है और इससे पूरे समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
पुलिस ने मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और मंदिर क्षेत्र में रात के समय गश्त बढ़ा दी गई है।
खड़गदा दिगंबर जैन मंदिर में चोरी का प्रयासः गुंबद उखाड़ा, जागरूक पड़ोसियों के चलते चोर भागे; ग्रामीणों में आक्रोश

Advertisements
