Site icon 24 News Update

सांवरिया धाम मंदिर में चोरी: ठाकुर जी का मुकुट, बांसुरी और ₹20,000 नकद ले उड़े चोर

Advertisements

24 न्यूज अपडेट भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले के मंगरोप थाना क्षेत्र स्थित सांवरिया जी मंदिर में शुक्रवार देर रात चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। चोरों ने मंदिर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर प्रवेश किया और ठाकुर जी की प्रतिमा से चांदी का मुकुट, बांसुरी सहित अन्य आभूषण, तथा दानपात्र से लगभग ₹20,000 नकद चुरा लिए। चोरी की योजना को अंजाम देने से पहले चोरों ने मंदिर परिसर में लगे पांच सीसीटीवी कैमरों के तार काट दिए, जिससे घटना रिकॉर्ड नहीं हो सकी। इसके अलावा, मंदिर के पास स्थित कमरे में सो रहे पुजारी को बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया गया, ताकि वह शोर न मचा सके। सुबह जब श्रद्धालु दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे, तो उन्होंने चोरी की घटना का पता चलने पर तुरंत पुलिस को सूचना दी। मंगरोप थाना प्रभारी विजय मीणा ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और एफएसएल टीम को साक्ष्य एकत्रित करने के लिए बुलाया। सांवरिया भक्त मंडल के सदस्य भेरूलाल गुर्जर की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर रोष व्याप्त है, क्योंकि मंदिर से मात्र 100 मीटर की दूरी पर थाना स्थित है, फिर भी पुलिस को घटना की भनक तक नहीं लगी। ग्रामीणों ने पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है।

Exit mobile version