बनेड़ा (भीलवाड़ा), 19 जून। कस्बे में स्थित प्रसिद्ध गूंदी के हनुमान मंदिर में देर रात अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। यह मंदिर बनेड़ा थाना परिसर से कुछ ही दूरी पर स्थित है, बावजूद इसके चोरों ने बेखौफ होकर मंदिर के चैनल गेट का ताला तोड़ा और भीतर घुसकर दानपात्र में रखी नकदी, चांदी के सिक्के, चांदी का सिंहासन और अन्य आभूषण चुरा लिए।
पुजारी को सुबह मिली वारदात की जानकारी
मंदिर के पुजारी एवं व्यवस्थापक जितेंद्र आचार्य ने बताया कि सुबह जब वे पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे तो देखा कि मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है। भीतर जाकर देखा तो दानपात्र टूटा पड़ा था और उसमें रखी दान राशि गायब थी। निज मंदिर का कांच का दरवाजा भी तोड़ा गया था। चोर यहीं नहीं रुके, उन्होंने निज मंदिर से चांदी के सिक्के, चांदी का सिंहासन और मंदिर में रखे आभूषण भी चुरा लिए। इसके अलावा मंदिर के पीछे बने स्टोर रूम को भी खंगाल दिया गया, जिसमें रखा सामान बिखरा पड़ा मिला। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालु व ग्रामीण मंदिर पर एकत्र हो गए और चोरी की घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया। लोगों ने इसे धार्मिक आस्था पर चोट बताते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलने पर बनेड़ा थाना प्रभारी हरी सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया। पुजारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी हरी सिंह ने बताया कि चोरों ने मंदिर के चैनल गेट, कांच के दरवाजे और दानपात्र को तोड़कर चोरी की है। पुजारी की ओर से दर्ज रिपोर्ट में बताया गया है कि दानपात्र में रखी नकदी, चांदी का सिंहासन, सिक्के और आभूषण चोरी हुए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस की टीम मौके से साक्ष्य जुटाने में लगी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
श्रद्धालुओं में भय और चिंता का माहौल
मंदिर में चोरी की इस घटना से स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं में भारी नाराजगी है। लोगों का कहना है कि थाने से चंद कदम की दूरी पर स्थित मंदिर में चोरी होना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है। उन्होंने मांग की कि मंदिरों की सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए जाएं और चोरी करने वालों को शीघ्र पकड़ा जाए।

