कपासन (चित्तौड़गढ़)। सोमवार दोपहर साढ़े तीन बजे। उदयपुर रोड पर स्थित कृष्णा फिलिंग स्टेशन। पेट्रोल पंप के अंदर सब कुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन 15 मिनट की उस छोटी-सी खामी ने मालिक के 98 हजार रुपए स्वाहा कर दिए!
कैसे हुआ पूरा खेल? पंप के मालिक प्रमोद कुमार बारेगामा के मुनीम राजेंद्र तिवाड़ी बैंक में पैसे जमा करने के लिए 98,000 रुपए गिनकर गल्ले में रखे। ताला लगाया, चाबी दीवार की खूंटी पर टांग दी और बोले, “बस 15 मिनट में बाजार से आता हूँ।”
बस इतने में चोर ने अपना जादू चला दिया! सीसीटीवी में साफ-साफ दिख रहा है – एक युवक बेधड़क पंप के ऑफिस में घुसता है, नजरें इधर-उधर घुमाता है, खूंटी से चाबी उठाता है, गल्ला खोलता है, नोटों की गड्डी जेब में ठूँसता है, चाबी वापस टांगता है और आराम से बाहर निकल जाता है – जैसे कोई अपना ही घर हो!
जब मुनीम 15 मिनट बाद लौटे तो गल्ला खुला था और पैसे गायब! सबने इधर-उधर तलाशा, पसीना छूट गया, लेकिन एक रुपया तक नहीं मिला। फिर सीसीटीवी खोला गया – और सबकी साँसें थम गईं!
अब पुलिस के हत्थे चढ़ना तय! कपासन थाना पुलिस ने प्रमोद कुमार की शिकायत पर तुरंत केस दर्ज कर लिया। सीसीटीवी फुटेज में चोर का चेहरा बिल्कुल साफ है – हल्की दाढ़ी, सफेद शर्ट, काली पैंट और बेशर्मी से भरा आत्मविश्वास!
पुलिस ने बताया, “चोर स्थानीय ही लग रहा है। बहुत जल्द पकड़ा जाएगा। फुटेज के आधार पर इलाके में दबिश शुरू कर दी गई है।”
#Kapasan #PetrolPumpTheft #CCTVChor #98HazaarChori #RajasthanCrime

