Site icon 24 News Update

दिनदहाड़े 18 लाख की चोरी, दो चोर सीसीटीवी में कैद — शादी में गया था परिवार

Advertisements

24 News Update उदयपुर। शहर के सवीना थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। सेक्टर-13 स्थित गोविंद नगर में चोरों ने एक सूने घर को निशाना बनाते हुए करीब 18 लाख रुपए नकद और सोना-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
फुटेज में दो चोर गेट फांदकर घर में घुसते दिखाई दे रहे हैं। इनमें से एक ने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ है, जबकि दूसरे का चेहरा कैमरे में साफ नजर आ रहा है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

शादी में गया था पूरा परिवार
जानकारी के अनुसार, मकान मालिक दीपक जैन का परिवार खेरवाड़ा में एक शादी समारोह में गया हुआ था। इसी दौरान चोर दीवार फांदकर घर में घुसे और मुख्य दरवाजे के ताले तोड़ दिए। घर के भीतर रखी अलमारियों से उन्होंने 18 लाख रुपए नकद, सोने के हार, ब्रेसलेट, बाजूबंद, पाटला, अंगूठियां, मंगलसूत्र, चांदी के सिक्के और पायजेब सहित कीमती गहने चोरी कर लिए।

वापस लौटे तो उड़े होश
शादी से लौटकर जब परिवार ने घर का दरवाजा खुला देखा, तो उन्हें चोरी का अंदेशा हुआ। घर के अंदर का नजारा देखकर वे स्तब्ध रह गए। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर सवीना थाना पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

दिनदहाड़े चोरी से दहशत
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। स्थानीय निवासियों ने दिन के उजाले में इस तरह की वारदात को लेकर चिंता जताई और पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Exit mobile version