24 News Update चित्तौड़गढ़ . दीपावली नजदीक आते ही चोरों ने अपने हाथ साफ करने शुरू कर दिए हैं। अब वे सोने-चांदी की दुकानों के बजाय सुपर मार्केट को निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला शंभू पेट्रोल पंप के पास स्थित आनंद सुपर मार्केट का है, जहां सोमवार देर रात चोरों ने घी, तेल, काजू, बादाम, फेस क्रीम, डियो, परफ्यूम और यहां तक कि पटाखे तक चोरी कर लिए।
दुकान के मालिक आशीष कुमार छीपा ने बताया कि रोज की तरह रात करीब 10 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। लेकिन सुबह कर्मचारियों ने देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है और शटर आधा खुला हुआ है। जब अंदर देखा गया तो पूरा सामान बिखरा पड़ा था और कई पैकेट गायब थे।
जांच में पता चला कि चोर दुकान से 1 लीटर वाले 10 घी के पैकेट, 10 तेल के पीपे, दो बड़े घी के ड्रम, बादाम-काजू, फेसवॉश, क्रीम, डियो, परफ्यूम और पटाखे तक ले गए। कुल नुकसान करीब ढाई लाख रुपए का बताया जा रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज में दो चोर नजर आए, जो सरिए की मदद से शटर उठाकर अंदर घुसे थे। दोनों ने चेहरे पर कपड़ा और गमछा लपेट रखा था। एक कैमरे में उनकी बातचीत भी रिकॉर्ड हुई, जिसमें एक चोर दूसरे को सामान उठाने और रखने के निर्देश दे रहा था।
फुटेज में यह भी दिखा कि चोरों ने मोबाइल की टॉर्च जलाकर सामान चुना और उसे कट्टों में भरते गए। उन्होंने कैमरे का एंगल भी बदलने की कोशिश की ताकि उनकी पहचान न हो सके।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। दीपावली से पहले हुई इस चोरी ने इलाके के व्यापारियों में दहशत फैला दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की जल्द पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

