24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। उदयपुर के सलूंबर जिले के जावर माइंस थाना क्षेत्र में स्थित एक ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी की वारदात का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। तीन नकाबपोश बदमाशों ने महज दो मिनट में दुकान से करीब 5 किलो चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। चोरी गई चांदी की अनुमानित कीमत करीब 4 लाख रुपए बताई जा रही है।
यह वारदात जगत-जयसमंद रोड पर स्थित विजेत्री भवन में बनी शुभ लक्ष्मी ज्वेलर्स नामक दुकान में हुई। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ देखा जा सकता है कि एक बदमाश बाहर गेट पर निगरानी कर रहा था, जबकि दो अन्य चोर दुकान के अंदर घुसे और थैले में चांदी के कड़े, झुमके, अंगूठियां और अन्य आभूषण भरते रहे।
दुकान मालिक लविश सोनी जब सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो उन्होंने ताले को टूटा पाया। अंदर जाकर देखा तो कई चांदी के आइटम गायब थे। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण भी मौके पर जमा हो गए। सूचना पर जावर माइंस थानाधिकारी पवन सिंह जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस के अनुसार तीनों आरोपियों की उम्र 25 से 30 साल के बीच आंकी जा रही है। पुलिस आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। एक विशेष टीम का गठन कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।
ज्वेलरी शॉप में 2 मिनट में 5 किलो चांदी ले उड़े, कैद हो गए सीसीटीवी में तीन बदमाश

Advertisements
