Site icon 24 News Update

विद्यापीठ के कंप्यूटर साइंस एवं आईटी विभाग में दीपावली पूजन और स्नेह मिलन समारोह सम्पन्न, कुलपति प्रो. एस. एस. सारंगदेवोत ने दिया एकता और सकारात्मकता का संदेश

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) के संघटक कंप्यूटर साइंस एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विभाग में शुक्रवार को पारंपरिक उल्लास और धार्मिक आस्था के साथ दीपावली पूजन एवं स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में कुलपति प्रो. एस. एस. सारंगदेवोत और विभाग की निदेशक प्रो. मंजू माण्डोत ने दीप प्रज्वलन कर माँ लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की। इस दौरान पूरा परिसर भक्तिमय माहौल से गूंज उठा।
कुलपति प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि “दीपावली केवल दीपों का पर्व नहीं, बल्कि यह एकता, सौहार्द और भाईचारे का प्रतीक है। यह हमें अंधकार से प्रकाश और नकारात्मकता से सकारात्मकता की ओर बढ़ने की प्रेरणा देता है।” उन्होंने आगे कहा कि ऐसे पर्व भारतीय संस्कृति की आत्मा हैं, जो समाज में एकता और सामंजस्य का भाव मजबूत करते हैं।
पूजन के पश्चात आयोजित स्नेह मिलन समारोह में संकाय सदस्यों ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएँ दीं। कुलपति प्रो. सारंगदेवोत ने सभी को मिठाई खिलाकर सौहार्द और एकजुटता का संदेश दिया।
विभाग की निदेशक प्रो. मंजू माण्डोत ने सभी को दीपावली की बधाई देते हुए कहा कि “ऐसे आयोजन विभागीय एकता और पारिवारिक भावना को सशक्त बनाते हैं।” कार्यक्रम का आयोजन साहित्य संस्थान के शोध अधिकारी डॉ. महेश आमेटा के मार्गदर्शन में हुआ। इस अवसर पर विभाग के संकाय सदस्य डॉ. मनीष श्रीमाली, डॉ. भारत सिंह देवड़ा, डॉ. गौरव गर्ग, डॉ. प्रदीप सिंह शक्तावत, डॉ. भरत सुखवाल, डॉ. दिलीप चौधरी, श्री दुर्गाशंकर, श्री मुकेश नाथ, श्री त्रिभुवन सिंह बमनिया और श्री मनोज यादव उपस्थित रहे। समारोह का समापन सामूहिक दीप प्रज्वलन और आपसी शुभकामनाओं के आदान-प्रदान के साथ हुआ।

Exit mobile version