Site icon 24 News Update

विद्यापीठ एग्रीकल्चर महाविद्यालय को राज्य सरकार की मान्यता, अब JET परीक्षा के माध्यम से 120 विद्यार्थी ले सकेंगे प्रवेश

Advertisements

24 News Update उदयपुर, 3 अक्टूबर। राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर साइंसेस को राज्य सरकार से मान्यता मिल गई है। इस मान्यता के बाद इसी शैक्षणिक सत्र से जेट (Joint Entrance Test) के माध्यम से 120 विद्यार्थी एग्रीकल्चर महाविद्यालय में प्रवेश ले सकेंगे।
कुलपति प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत ने बताया कि राजस्थान विद्यापीठ राज्य का पहला विश्वविद्यालय है, जिसे राज्य सरकार, यूजीसी (UGC) और आईसीएआर (ICAR) तीनों से मान्यता प्राप्त है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में विद्यार्थियों को अत्याधुनिक सुविधाओं और नई तकनीकों का लाभ मिलेगा।
प्रो. सारंगदेवोत ने बताया कि कृषि शिक्षा को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक से जोड़ा गया है, जिससे विद्यार्थियों को परंपरागत खेती के साथ-साथ आधुनिक और स्मार्ट एग्रीकल्चर का अनुभव भी प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बाद युवाओं का रुझान कृषि क्षेत्र की ओर तेजी से बढ़ा है और यह महाविद्यालय उन्हें बेहतर अवसर प्रदान करेगा।
कुलपति का सम्मान
राज्य सरकार से मान्यता मिलने की खुशी में कुलपति प्रो. एस. एस. सारंगदेवोत का उपरना ओढ़ाकर और मुँह मीठा कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर रजिस्ट्रार डॉ. तरुण श्रीमाली, परीक्षा नियंत्रक डॉ. पारस जैन, निदेशक प्रो. गजेन्द्र माथुर, प्रो. आई. जे. माथुर, प्रो. ए. एस. जोधा, डॉ. युवराज सिंह राठौड़, डॉ. धर्मेंद्र राजौरा, डॉ. शैलेंद्र मेहता, कृष्णकांत कुमावत, जितेंद्र सिंह चौहान, डॉ. यज्ञ आमेटा, डॉ. सौरभ सिंह, मुर्तजा सहित कई शिक्षकों व कार्यकर्ताओं ने कुलपति का अभिनंदन किया।

Exit mobile version