Site icon 24 News Update

सर्वेश्वर महादेव मंदिर में दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का हुआ शुभारंभ, कलश यात्रा, पूजा-पाठ और भजन संध्या में उमड़े श्रद्धालु

Advertisements

24 News Update उदयपुर, शहर के तितरड़ी स्थित सर्वोदय नगर में नव-निर्मित सर्वेश्वर महादेव मंदिर में दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य शुभारंभ शुक्रवार को श्रद्धा और उत्साह के वातावरण में हुआ। पहले दिन के धार्मिक आयोजनों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

महोत्सव की शुरुआत प्रातः 9:00 बजे मुख्य यजमानों के हेमाद्री स्नान से हुई। इसके उपरांत देवता पूजन, गणपति पूजन, मातृभूमि पूजन, वास्तु पूजन, यज्ञशाला पूजन और क्षेत्रपाल पूजन जैसे शुभ धार्मिक अनुष्ठान वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिपूर्वक संपन्न किए गए।

दोपहर में ऋषिपंचक पूजन, पाठ एवं आरती का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने एकाग्रचित होकर भाग लिया। इसके पश्चात शाम को पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ कलश यात्रा निकाली गई। महिलाएं सिर पर कलश लेकर पारंपरिक वेशभूषा में शोभायात्रा में शामिल हुईं, वहीं पुरुषों ने भक्ति गीतों और ध्वजों के साथ यात्रा की शोभा बढ़ाई। यात्रा में ढोल-नगाड़ों और शंखध्वनि से वातावरण गूंज उठा।

रात्रि 8:00 बजे से आयोजित भजन संध्या में स्थानीय भजन मंडलियों ने भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते हुए भक्ति रस से वातावरण को सराबोर कर दिया। भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे और देर रात तक भक्ति कार्यक्रम चला।

महोत्सव का दूसरा दिन शनिवार, 7 जून को प्रातः 9:00 बजे अग्नि स्थापना और हवन के साथ प्रारंभ होगा। इसके पश्चात 11:00 बजे भगवान शिव की मूर्तियों की स्थापना कर महाआरती की जाएगी।
दोपहर 1:00 बजे से सभी श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था की गई है।

इस भव्य आयोजन के प्रति क्षेत्रवासियों में गहरी आस्था देखी जा रही है, और श्रद्धालु बड़ी संख्या में कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं।

Exit mobile version