Site icon 24 News Update

सर्वेश्वर महादेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव – मूर्ति स्थापना व प्रतिष्ठा को लेकर निकली भव्य कलश यात्रा

Advertisements

रिपोर्ट- कमलेश झड़ोला

24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर. उदयपुर के धोल की पाटी स्थित एक्में सर्वोदय कॉम्प्लेक्स परिसर में नव निर्मित सर्वेश्वर महादेव मंदिर के तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को 51 महिला और बालिकाओं ने ढोल नगाड़ों के साथ कलश शोभायात्रा निकाली।
मंदिर प्रांगण से महिलाएं कलश लेकर निकली। क्षेत्र का भ्रमण करते हुए जल भरकर पुनः मंदिर प्रांगण में पहुंची। इस दौरान महिलाएं भक्ति गीत गा रही थी। इस दौरान भगवान शिव और जय श्रीराम के नारे से पूरे क्षेत्र में भक्ति का वातावरण व्याप्त था। इसके साथ ही अग्नि स्थापन नवग्रह एकादशी महा रूद्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सोसायटी के पदाधिकारियों ने बताया कि मंदिर में भगवान शिव, पार्वती, कार्तिकेय, गणेश, व बजरंगबली की मूर्ति स्थापित की जा रही है। महोत्सव के अंतिम दिन सोमवार को स्थापित देवता पूजन नगर भ्रमण शोभायात्रा प्राण प्रतिष्ठा और महा आरती के बाद महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा।

Exit mobile version