24 News Update उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में विज्ञान महाविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर-महाविद्यालय बास्केटबॉल (महिला) प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय विधि महाविद्यालय की टीम ने बेहतरीन खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में विधि महाविद्यालय ने विश्वविद्यालय सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय को 29–17 से पराजित कर प्रतियोगिता की विजेता ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया। मुकाबले के दौरान विधि महाविद्यालय की खिलाड़ियों ने शुरुआत से ही बढ़त बनाए रखी और आक्रामक खेल के साथ शानदार डिफेंस दिखाते हुए प्रतिद्वंद्वी टीम को दबाव में रखा। टीम में गिरजा मीणा, कशिश आशिया, आयुषी भारद्वाज, खुशी रमेजा, श्रीधरा कुमारी पंवार, अपूर्वा सूर्यवंशी, प्रियल व्यास और रूद्राक्षी शर्मा ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
जीत के बाद विधि महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्यों ने बास्केटबॉल महिला टीम को बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। महाविद्यालय प्रशासन ने कहा कि छात्राओं ने उत्कृष्ट टीमवर्क और खेल-भावना का परिचय देकर संस्थान का गौरव बढ़ाया है।
विधि महाविद्यालय की छात्राओं का शानदार प्रदर्शन, अंतर-महाविद्यालय महिला बास्केटबॉल टूर्नामेंट में चैंपियन बनी टीम

Advertisements
