बास्केटबॉल महिला वर्ग का खिताब विश्वविद्यालय विधि महाविद्यालय ने जीता
24 News Update उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालयी खेल प्रतियोगिताओं में बुधवार को फुटबॉल (महिला) तथा बास्केटबॉल (पुरुष/महिला) मुकाबलों के फाइनल खेले गए। तीसरे और अंतिम दिन आयोजित मुकाबलों में फुटबॉल महिला वर्ग और बास्केटबॉल पुरुष वर्ग में विश्वविद्यालय कला महाविद्यालय ने विजेता रहते हुए खिताब अपने नाम किया, जबकि बास्केटबॉल महिला वर्ग में विश्वविद्यालय विधि महाविद्यालय ने प्रथम स्थान हासिल किया।
फुटबॉल (महिला) : कला महाविद्यालय ने 2–0 से जीता फाइनल
आयोजन सचिव डॉ. हेमराज सिंह चौहान ने बताया कि फुटबॉल महिला वर्ग के फाइनल में विश्वविद्यालय कला महाविद्यालय ने राजकीय महाविद्यालय, निम्बाहेड़ा को 2–0 से हराकर खिताब जीता।
तीसरे स्थान के मुकाबले में एस.एम.बी. महाविद्यालय, नाथद्वारा ने राजकीय महाविद्यालय, रावतभाटा को पराजित किया।
बास्केटबॉल (पुरुष) : कला महाविद्यालय ने रोमांचक मैच में कपासन को हराया
पुरुष वर्ग के बास्केटबॉल फाइनल में विश्वविद्यालय कला महाविद्यालय ने रवीन्द्रनाथ टैगोर महाविद्यालय, कपासन को कड़े मुकाबले में 60–53 से मात दी। तीसरे स्थान के मैच में राजकीय महाविद्यालय, गंगरार ने विश्वविद्यालय वाणिज्य महाविद्यालय को 46–31 से हराया।
बास्केटबॉल (महिला) : विधि महाविद्यालय ने कब्ज़ा जमाया
बास्केटबॉल महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में विश्वविद्यालय विधि महाविद्यालय ने विश्वविद्यालय कला महाविद्यालय को 29–17 से हराकर चैम्पियनशिप अपने नाम की। तीसरे स्थान के लिए सेंट मीरा गर्ल्स कॉलेज, नाथद्वारा ने राजकीय महाविद्यालय, देवगढ़ को 38–17 से पराजित किया।
पुरस्कार वितरण : विजेताओं को ट्रॉफी व प्रमाणपत्र
समापन समारोह में मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. वी. सी. गर्ग एवं अध्यक्षता संभाल रहे प्रो. सी.पी. जैन, डीन, विश्वविद्यालय विज्ञान महाविद्यालय ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए।
कार्यक्रम में समाजसेवी एवं राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता श्री अजय सोनी, विश्वविद्यालय खेल मंडल सचिव डॉ. भीमराज पटेल, योग केन्द्र समन्वयक डॉ. दीपेन्द्र सिंह चौहान, पर्यवेक्षक डॉ. शैलेन्द्र सिंह राव, डॉ. स्नेहा सिंह, चयन समिति सदस्य श्री एम.के. शर्मा, श्री जसवंत सिंह जैतावत, श्री गुलाम खान, डॉ. भूपेन्द्र आर्य, सहित विभिन्न टीमों के मैनेजर, कोच एवं निर्णायकगण उपस्थित थे।
अंत में आयोजन सचिव एवं सहायक निदेशक शारीरिक शिक्षा, विश्वविद्यालय विज्ञान महाविद्यालय डॉ. हेमराज सिंह चौधरी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

