Site icon 24 News Update

सुखाड़िया विश्वविद्यालय में अंतर महाविद्यालयी बास्केटबॉल व महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

Advertisements

24 News Update उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के अन्तर महाविद्यालयी प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत सत्र 2025-26 में विश्वविद्यालय विज्ञान महाविद्यालय के तत्वावधान में अंतर महाविद्यालयी बास्केटबॉल (पुरूष/महिला) व फुटबॉल (महिला) का उद्घाटन समारोह आज एम.बी. खेल परिसर में स्थित फुटबॉल ग्राउण्ड पर हुआ।
आयोजन सचिव डॉ. हेमराज सिंह चौहान ने बताया कि उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि
कुलगुरू प्रो. बी. पी. सारस्वत, समारोह की अध्यक्षता विज्ञान महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. सी. पी. जैन ने की। विश्वविद्यालय क्रीड़ा मण्डल सचिव डॉ. भीमराज पटेल, विश्वविद्यालय योग केन्द्र समन्वयक डॉ. दीपेन्द्र सिंह चौहान और इस अवसर पर अंतर महाविद्यालयी बास्केटबॉल (पुरूष/महिला) प्रतियोगिता के लिए विश्वविद्यालय पर्यवेक्षक डॉ. शैलेन्द्र सिंह राव व अंतर महाविद्यालयी फुटबॉल (महिला) प्रतियोगिता के लिए विश्वविद्यालय पर्यवेक्षक डॉ. स्नेहा सिंह इनके साथ ही डॉ भुपेन्द्र आर्य और प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय चयन समिति सदस्य श्री एम. के. शर्मा, श्री जसवन्त सिंह जैतावत व श्री गुलाम खान उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि माननीय कुलगुरू प्रो. बी. पी. सारस्वत ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलों के क्षेत्र में अपना न केवल एशिया नहीं बल्कि वर्ल्ड एवं ओलम्पिक खेलों में भी अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है। इसका ताजा उदाहरण भारतीय टीम द्वारा महिला वर्ल्ड कप जीतने का गौरव प्राप्त किया है। महाविद्यालय स्तर पर खेलों के प्रोत्साहन से ही खिलाड़ी की प्रतिभा निखरती है और जिससे देश को राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी मिलते है। उन्होने कहा कि खिलाड़ी अपनी मेहनत एवं लगन में कमी नहीं आने दे क्योंकि विश्वविद्यालय स्तर पर खिलाड़ीयों को संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी।

अंतर महाविद्यालयी बास्केटबॉल (पुरूष/महिला) प्रतियोगिता में 19 टीमें और अंतर महाविद्यालयी फुटबॉल (महिला) प्रतियोगिता में 7 टीमें भाग ले रही है। प्रथम दिन बास्केटबॉल (पुरूष/महिला) प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग में एम.पी.पी.जी. चितौड़गढ़ ने 56-41 से विजन कॉलेज, चितौड़गढ़ को हराया। दूसरे मुकाबले में मेजबान विश्वविद्यालय विज्ञान महाविद्यालय ने एक तरफा मुकाबले में राणा प्रताप कॉलेज, भीण्डर को 61-16 को हराया। इससे पूर्व अंतर महाविद्यालयी फुटबॉल (महिला) प्रतियोगिता के उद्घाटन मुकाबले में सेठ मथुरादास बिनानी राजकीय महाविद्यालय, नाथद्वारा ने महावीर अम्बेश गुरू महाविद्यालय, फतेहनगर को 4-0 से हराया।

Exit mobile version