24 News Update जयपुर। राज्य सरकार अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर महिला सशक्तीकरण को समर्पित भव्य कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। इस अवसर पर 31 मई को राजधानी जयपुर स्थित आरआईसी ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अहिल्याबाई होल्कर ने देश में धार्मिक, सामाजिक और महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य किए। उनके कार्यों से प्रेरणा लेकर राज्य सरकार महिला सशक्तीकरण की दिशा में प्रभावी योजनाएं संचालित कर रही है। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। लाडो प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 32,755 बालिकाओं को राशि हस्तांतरित की जाएगी। एसटी प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत 16,944 बालिकाओं, सफाई कामगार प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत 152 बालिकाओं, तथा बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के अंतर्गत 30,000 छात्राओं को फीस पुनर्भरण राशि का हस्तांतरण किया जाएगा। बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना, लखपति दीदी ऋण योजना के अंतर्गत 1,800 महिलाओं को ऋण वितरित किया जाएगा। गार्गी पुरस्कार योजना के अंतर्गत 6,489 बालिकाओं तथा कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के अंतर्गत 2,000 छात्राओं को स्कूटी वितरित की जाएगी।
महिला स्वास्थ्य और जागरूकता के क्षेत्र में गर्भ की पाठशाला योजना, स्वस्थ नारी चेतना अभियान तथा गर्भावधि मधुमेह प्रबंधन कार्यक्रम के प्रथम चरण का शुभारंभ 10 जिलों में किया जाएगा। साथ ही राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम पर आधारित डिजिटल कॉफी बुक का विमोचन भी किया जाएगा। कार्यक्रम में 4 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, 2 जनजातीय बालिका आश्रम छात्रावास सहित विभिन्न सिविल निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया जाएगा। वहीं 150 कालिका यूनिट्स को हरी झंडी दिखाकर उनके क्रियान्वयन की औपचारिक शुरुआत की जाएगी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.